बिना कारण अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को नोटिस
रीवा कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन का संतुष्टिपूर्वक निराकरण न करने वाले व लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को दण्डित किया जाए, साथ ही जिन विभागों के निराकरण व संतुष्टि का प्रतिशत कम व ग्रेडिंग नीचे हैं, उनको कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। टीएल बैठक में बिना कारण अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश आयुक्त द्वारा दिये गये। उन्होंने कहा कि जिले के संतुष्टि उपस्थित रहे।
Rewa में मीडियाकर्मी पर चाकू से हमला
प्रतिशत में जिन अधिकारियों की उपलब्धि कम है उनको कारण बताओ नोटिस जारी करें तथा गत एक वर्ष से अधिकारियों के निराकरण व संतुष्टि प्रतिशत कम रहने व का विश्लेषण भी करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि एल-1 से लेकर एल-4 स्तर तक के अधिकारियों का सीएम हेल्पलाइन के निराकरण का विस्तृत विश्लेषण किया जाय तथा विलंब होने व निराकरण में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जाय।
बैठक में 50 दिवस व उससे अधिक दिनों से लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ स्वप्निल वानखेड़े तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी