Screenshot_20221210-154119_Faceb

भीषण हादसा-ट्रेन की चपेट में आने से 27 की मौत, दूर-दूर तक बिखरी लाशें

ट्रेन से कटने के बाद किसी का शव पटरी पर तो किसी का शव पटरी के नजदीक पड़ा है, जहां हादसा हुआ है, चारों तरफ जानवरों की लाशें ही लाशें नजर आ रही है।

Horrific train accident in MP, 27 dead, dead bodies scattered far and wide





भीषण हादसा-ट्रेन की चपेट में आने से 27 की मौत, दूर-दूर तक बिखरी लाशें

दमोह. मध्यप्रदेश के दमोह जिले में भीषण ट्रेन हादसा हो गया है, जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से 27 मवेशियों (गाय, बछड़े आदि) की मौत हो गई है, ट्रेन से कटने के बाद किसी का शव पटरी पर तो किसी का शव पटरी के नजदीक पड़ा है, जहां हादसा हुआ है, चारों तरफ जानवरों की लाशें ही लाशें नजर आ रही है। ऐसेे में जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस हरकत में आई और जानवरों के मालिक का पता लगाया जा रहा है।





जानकारी के अनुसार दमोह जिले के पथरिया रेलवे स्टेशन के समीप रईया फाटक पर शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से करीब 27 मवेशियों की मौत हो गई है। जिनमें चार बछड़े यानी उनके बच्चे भी शामिल हैं।





ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी जानवर टकराने के बाद हवा में उछलते हुए दूर-दूर और पटरी के ऊपर जाकर गिरे, इस कारण पटरी से लेकर आसपास तक के एरिये में खून और लाशें नजर आ रही है। शनिवार सुबह जब ग्रामीण पटरी के पास से गुजरे तो उन्हें वहां पर जानवरों के शव पड़े नजर आए, इसकी जानकारी लगने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, वहीं जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच में जुट गई।





रेलवे स्टेशन से भगाया, फाटक पर पहुंच गए थे जानवर

कुछ लोगों ने बताया कि ये जानवर पहले रेलवे स्टेशन पर नजर आ रहे थे, जिन्हें वहां से भगाया तो वे रईया स्थित फाटक पर पहुंच गए, वे ट्रेक पर चलते हुए ही आगे बढ़ रहे थे, उसी दौरान रात में ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब २७ मवेशियों की मौत हुई है।





इस मामले में जीआरपी के सब इंस्पेक्टर जीडी मिश्रा ने बताया कि जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो सभी मवेशियों की मौत हो चुकी थी, टीम घटना की जांच कर जानवरों के मालिक का पता लगा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि मवेशियों को पटरी से दूर रखने के लिए ग्रामीणों को पहले से ही चेतावनी दे रखी है, इसी कारण कोई पशु मालिक सामने नहीं आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *