Screenshot_20221209-210803_Faceb

पाकिस्तान पर भड़का अमेरिका, इन 6 कंपनियों पर लगया बैन, जानें वजह

पाकिस्तान की छह कंपनियों पर अमेरिका ने बैन लगा दिया है। अमेरिका के जो बाइडेन प्रशासन ने पाकिस्तान को खतरनाक परमाणु तकनीक देने वाली इन कंपनियों पर बैन लगाया है। अमेरिका का कहना है कि ये कंपनियां रूस को सैन्य और रक्षा उद्योग को मदद कर रही थी। अमेरिका ने पाकिस्तान सहित कई देशों में कुल 24 कंपनियों पर निर्यात प्रतिबंध लगाया है। अमेरिका ने गुरुवार को असुरक्षित परमाणु और मिसाइल प्रसार गतिविधियों के लिए अपनी प्रतिबंधित कंपनियों की सूची में पाकिस्तान के अलावा, लातविया, रूस, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात की 24 कंपनियों को शामिल किया है।

America has banned six companies of Pakistan. America’s Joe Biden administration has banned these companies providing dangerous nuclear technology to Pakistan. America says that these companies were helping Russia’s military and defense industry. The US has imposed export restrictions on a total of 24 companies in several countries including Pakistan. The US on Thursday added 24 companies from Latvia, Russia, Singapore, Switzerland and the United Arab Emirates, besides Pakistan, to its list of sanctioned companies for unsafe nuclear and missile proliferation activities.




खतरा पैदा कर रही थी ये कंपनियां बाइडेन प्रशासन ने कहा कि ये कंपनियां परमाणु कार्यक्रम को तकनीक देकर उसके लिए खतरा पैदा कर रही थीं। इन्हें अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति की चिंताओं को देखते हुए बैन किया गया है। पाकिस्तान की जिन कंपनियों को बैन किया गया है उनमें डायनेमिक इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन, एनरक्विप प्राइवेट लिमिटेड, एनएआर टेक्नोलॉजीज जनरल ट्रेडिंग एलएलसी, ट्रोजन, रेनबो सॉल्यूशंस और यूनिवर्सल ड्रिलिंग इंजीनियर्स शामिल हैं।





पाकिस्तान के असुरक्षित हरकतों से भड़का अमेरिका पाकिस्तान में संदिग्ध गतिविधियों में शामिल किसी भी कंपनी ने अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, बैन लगने से कंपनियों को अमेरिकी उपकरण की खरीद में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इन कंपनियों ने पाकिस्तान की असुरक्षित परमाणु गतिविधियों और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए निर्यात नियंत्रण के अधीन आने वाले वस्तुओं की आपूर्ति की या आपूर्ति करने का प्रयास किया। जिस कारण अमेरिका भड़क गया और उसने इन पर बैन लगाने का फैसला किया। यह भी पढ़ें: सस्ता तेल मांगने गया था पाकिस्तान, रूस ने दुत्कारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *