Screenshot_20221208-181113_Faceb

TI साहब हर महीने लेते हैं 10-15 हजार, थाना प्रभारी पर लगा रिश्वतखोरी के आरोप, वीडियो वायरल

 

मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित सिविल लाइन थाना प्रभारी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। पहले थाने में चड्ढा पहनकर आकर चर्चा में आए थाना प्रभारी से जुड़ा एक अन्य वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में शहर का एक स्क्रैप कारोबारी सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान को पैसे यानी रिश्वत देने की बात कर रहा है।




सामने बैठे युवक द्वारा चुपके से बनाए गए इस वीडियो में स्क्रैप कारोबारी खुलेआम कहता हुआ दिखाई और सुनाई दे रहा है कि, हमें हर माह 10 से 15 हजार रुपए सिविल लाइन थाना प्रभारी को देने पड़ते हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है।




हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इस वीडियो की पुष्टि पत्रिका नहीं करता है। वहीं, वायरल होने वाला वीडियो मुरैना डीएसपी अतुल सिंह के पास पहुंचा तो उन्होंने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, वीडियो हमारे पास आया है इसकी जांच की जा रही है।




पहले थाना में चड्ढा पहनकर भी चर्चा में आ चुके हैं TI

गौरतलब है कि, हाल में ही सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें थाना प्रभारी प्रवीण चौहान अपने ही थाने में चड्ढा पहने हुए महिला फरियादियों के साथ घूमते नजर आए थे। थाना प्रभारी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। उसके बाद अब थाना प्रभारी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए एक अन्य वीडियो सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *