मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जनपद पंचायत नईगढी की समीक्षा में सचिव फुलहा, कसियारगांव निलम्बित एवं 23 सचिवो , रोजगार सहायको को नोटिस जारी
स्वप्निल वानखडे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा दिनांक 30.11.2022 को जनपद पंचायत नईगढी सभागार में विभागीय योजनाओ की समीक्षा बैठक आहूत की गई जिसमें सर्वप्रथम स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुये ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन मद तथा सामुदायिक स्वच्छता परिसर से प्राप्त राशि में कार्य नही किये जाने तथा बिना कार्य के राशि आहरित करने पर मुन्नीलाल साकेत सचिव ग्राम पंचायत फुलहा एवं मोहम्मद करीमुद्दीन सचिव ग्राम पंचायत कसियारगांव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किये जाने साथ ही संबंधितो के विरूद्ध वसूली प्रस्तावित किये जाने के निर्देश दिये गये।
सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण की समीक्षा करते हुये संबंधित ग्राम पंचायतो को समय-सीमा निर्धारित कर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। निर्धारित समय में कार्य पूर्ण नही होने पर कडा रूख अपनाते हुये कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
इसी प्रकार ग्राम पंचायतो में नाडेप, सोकपिट एवं आईएचएचएल के निर्माण कार्य पूर्ण नही करने वाले ग्राम पंचायतो पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कडी फटकार लगायी गयी।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में समीक्षा करते हुये प्रथम किस्त प्रदाय के बाद द्वितीय किस्त में सर्वाधिक पेंडेन्सी, तृतीय किस्त में पेंडेंसी, आवास पूर्णता अपेक्षित प्रगति नही होने, स्वकराधान(जलकर, सम्पत्तिकर, स्वच्छताकर आदि) की प्रगति तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम (मनरेगा) में आधार सीडिंग, लेवर नियोजन, निर्माण कार्यो में न्यून प्रगति पर ग्राम पंचायत अलौहा, बदौआ, बेलहा नानकार, इटहाकला, उमरिया ब्यौहरियान, बहेरा कोठार, जोधपुर नं.1, जोधपुर नं.2, पहरखा, तेंदुआ , बंधवा कोठार, चिल्ल, देवरिहनगांव, डिहिया पडान, फूलकरन सिंह, गेरूआरी सेंगरान, कचुहा पडान, खटखरी, लेडुआ, मौहरिया, पिपरा, पुरवा, कोरिगवां एवं अन्य ग्राम पंचायतो सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुये, अपेक्षित प्रगति के साथ निर्धारित समय में समक्ष में जबाव सहित उपस्थित होंगे अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कडी कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। संबंधित ग्राम पंचायतो के रोजगार सहायको को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुये निर्धारित समय में संबंधित योजनाओ की प्रविष्टि/जीईओ टैग किये जाने के निर्देश दिये गये है अन्यथा की स्थिति में संविदा सेवा समाप्त की जावेगी।
CEO द्वारा सभी योजनाओ में अपेक्षित प्रगति नही होने पर संबंधित सचिव, रोजगार सहायक, पंचायत समन्वयक अधिकारी, उपयंत्री एवं अन्य की जबावदारी सुनिश्चित की गई । यदि तत्पश्चात भी प्रगति परिलक्षित नही होती है तो संबंधितो के विरूद्ध कडी कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
उक्त समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नईगढी, योजना प्रभारी जिला पंचायत रीवा, सहायक यंत्री, ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, ब्लाक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, पंचायत समन्वयक अधिकारी, उपयंत्री, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।