दूसरे की जमीन दिखाकर एक दर्जन लोगों से ठगी, एसपी से शिकायत
रीवा : दूसरे की जमीन दिखाकर एक दर्जन लोगों से ठगी किये जाने का मामला -सामने आया है। इस मामले में संबंधित लोगों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की ,एसपी द्वारा मामले की जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। आवेदन में फरियादियों ने कहा कि गंगोत्री कालोनी निवासी आरोपी ने रिंग रोड में जमीन दिखाई। वह खुद को जमीन का मालिक बताते हुए आरोपी ने एक दर्जन लोगों से लाखों की धोखाधडी की , वहीं जिस व्यक्ति से जमीन खरीदी है वह उसके नाम है ही नहीं।
मामले का पता चलते ही फरियादी ने संबंधित व्यक्ति से सम्पर्क कर अपना पैसा मांगा। लेकिन एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी फरियादियों को उनका पैसा नहीं मिला। बताया गया है मामले की शिकायत थाने में की गई। लेकिन अभी तक पुलिस ने इस संबंध में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है।
अगर आप भी रीवा या किसी अन्य शहरों में जमीन खरीद रहे हैं तो उसके पहले सभी रिकार्ड की जांच पड़ताल कर ले उसके बाद ही जमीन खरीदे