3fc0f2db-312b-480b-8742-0bd52b884293_1669447088382

नर कंकाल मिलने से सनसनी,ढाई माह से लापता था युवक, कपड़ों से हुई शिनाख्त

Sensation after finding male skeleton, youth was missing for two and a half months, identified by clothes

ढाई माह पहले सभापुर थाना क्षेत्र से लापता हुए एक युवक का कंकाल एक खेत की मेड के पास पड़ा मिला। पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड की तफ्तीश शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात में मृतक के करीबियों की भी संलिप्तता हो सकती है।



हासिल जानकारी के मुताबिक सभापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बांधी में शुक्रवार की शाम छोटेलाल सिंह के खेत की मेड के पास नर कंकाल पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। खेत में धान की कटाई करने आए मजदूरों की नजर पड़ी तो वे चौंक पड़े और उन्होंने छोटेलाल सिंह को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर SDOP चित्रकूट आशीष जैन और सभापुर थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा मौके पर पहुंचे। शव आधा अधूरा था और हड्डियों में तब्दील हो चुका था। पास में कुछ कपड़े भी थे जिनके आधार पर उसकी शिनाख्त प्राथमिक तौर पर राजेन्द्र सिंह पिता लखनलाल सिंह 45 वर्ष निवासी बांधी के रूप में की गई है।





बताया जाता है कि बांधी निवासी राजेन्द्र सिंह 13 सितंबर से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत सभापुर थाना और एसपी ऑफिस में भी की थी। लेकिन यह सारी कवायद उसके लापता होने के 6 दिन बाद यानी 19 सितंबर को शुरू की गई थी। राजेन्द्र सिंह के भतीजे ने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका भी जताई थी।





पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजेन्द्र के बड़े भाई की भी इसी तरह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। उसकी मौत के बाद परिजनों ने उसकी संपत्ति को खुर्द बुर्द कर दिया था। राजेन्द्र भी अविवाहित था और उसके पास भी कुछ जमीन जायदाद थी। उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी 6 दिन बाद दर्ज कराई गई थी लिहाजा पुलिस संपत्ति विवाद के बिंदु को भी जांच का हिस्सा बनाकर चल रही है। राजेन्द्र के कई नजदीकी और परिजन भी रडार पर हैं।





टीआई सभापुर राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि कंकाल को जांच के लिए रीवा भेजा जा रहा है। उसका शेष हिस्सा भी तलाशा जा रहा है। पुष्टि के लिए कंकाल की डीएनए जांच भी कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *