राज्य पुलिस सेवा में 68 DSP के तबादले:शिवाली चतुर्वेदी को रीवा CSP तो उदित मिश्रा को त्योंथर SDOP की कमान, प्रतिभा शर्मा का ट्रांसफर कैंसिल
शिवराज सरकार ने राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के उप पुलिस अधीक्षकों के थोकबंद तबादले कर दिए है। शनिवार की रात जारी सूची में 68 DSP रैंक के अधिकारियों को व्यापक पैमाने पर फेरदबल कर दिया गया है। नए आदेश में शिवाली चतुर्वेदी सहायक सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल सागर को रीवा सीएसपी तो उदित मिश्रा को त्योंथर SDOP की कमान सौंपी गई है।
वहीं एसडीओपी श्योपुर प्रतिभा शर्मा का ट्रांसफर कैंसिल कर पुन: उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा जिला रीवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुल मिलाकर रीवा को 3 DSP मिले है। वहीं दो उप पुलिस अधीक्षकों को जिला पुलिस बल से तबादला कर दिया गया है।
जिसमे समरजीत सिंह को विसबल रीवा और सच्चिदानंद प्रसाद को सीधी भेजा गया है।
चुनावी तैयारी शुरु
बता दें कि बल्लभ भवन स्थित गृह मंत्रालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 के हिसाब से डीएसपी रैंक के अधिकारियों को नए तरीके से पदस्थ किया जा रहा है। वहीं बुजुर्ग हो रहे उप पुलिस अधीक्षकों को मैदान की जगह आफिस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही एक जगह पर तीन साल से पदस्थ अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है।
ये अधिकारी मिले व गए
– शिवाली चतुर्वेदी को सहायक सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल सागर से नगर पुलिस अधीक्षक रीवा
– उदित मिश्रा को सहायक सेनानी 9वीं वाहिनी विसबल रीवा से SDOP त्योंथर
– प्रतिभा शर्मा को एसडीओपी श्योपुर से पुन: उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा जिला रीवा
– समरजीत सिंह को त्योंथर एसडीओपी से कार्यवाहक सहायक सेनानी 9वीं वाहिनी विसबल रीवा
– सच्चिदानंद प्रसाद को नगर पुलिस अधीक्षक रीवा से उप पुलिस अधीक्षक अजाक जिला सीधी