Rudra Pratap in Dindori

 डिंडोरी का रूद्र प्रताप बनेगा कलेक्टर

डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा  संविधान दिवस के अवसर पर  जिला के शासकीय मॉडल स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा नौवीं के छात्र रुद्र प्रताप झारिया से सवाल भी पूछे गए।

कलेक्टर बनना सपना हैं 

कलेक्टर विकास मिश्रा द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ धनवासागर के शासकीय मॉडल स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा नौवीं के छात्र रुद्र प्रताप झारिया से सवाल भी पूछे गए, रूद्र पढ़ने में उत्तम विद्यार्थी हैं । रूद्र प्रताप का सपना कलेक्टर बनना हैं




कलेक्टर द्वारा छात्र को राजतंत्र और लोकतंत्र का मतलब समझाते हुए एक दिन कलेक्टर बनाने की बात छात्र को कही। उन्होंने छात्र को कलेक्ट्रेट सोमवार को बुलाया है। कलेक्टर कक्ष के बाहर नेम प्लेट में भी छात्र का नाम लिखा जाने के साथ कलेक्टर की कुर्सी में भी छात्र बैठेगा। कलेक्टर द्वारा कहा गया कि छात्र को कलेक्ट्रेट के अन्य कार्यालयों को भी घुमाएंगे। उन्होंने इस दौरान मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यालय स्कूल के सभी कक्षों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखने के निर्देश दिए।




नर्मदा चम्बल टीमों का होगा कबड्डी 

कलेक्टर द्वारा कन्या छात्रावास जाकर छात्राओं से चर्चा की गई। उन्हें चंबल और नर्मदा के नाम से टीम बनाकर कबड्डी खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने कहा कि वे छात्राओं के बीच होने वाली प्रतियोगिता देखने आएंगे। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस का मतलब है सभी के बीच समानता आना चाहिए।




एक दिन का कलेक्टर बनने को लेकर रूद्र प्रताप काफी उत्साहित नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *