fuse-box-double-taps

फ्यूज बॉक्स से गेट गायब सिर के ऊपर दौड़ रहा करंट

रीवा शहर में जगह-जगह लगे ट्रांसफार्मर के कई फ्यूज बॉक्स बिना गेट के हैं। इसकी वजह से हर समय खतरा मंडराता रहता है। शहर के स्टेच्यू चौराहा में लगे इसी तरह के एक फ्यूज बॉक्स के नीचे महिलाएं दुकान लगाती हैं।




महिलाओं की मजबूरी यह है कि उनके पास फुटपाथ के सिवाए कोई और जगह नहीं हैं। ऐसे में जहां भी जगह मिली वहीं सामान रखकर दुकान लगा लेती हैं। उन्हें इसकी परवाह भी नहीं है कि सिर के ऊपर




करंट दौड़ रहा

ट्रांसफार्मर होने की वजह से हमेशा ही खतरा बना रहता है। कई बार शार्ट सर्किट होने के साथ ही चिंगारी नीचे गिरती है। आसपास के दुकानदार भी इस ट्रांसफार्मर की वजह से हमेशा चिंतित रहते हैं। लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेदारों का क्या कहा जाए, वे इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।





शहर में ऐसे कई खुले फ्यूज बॉक्स मौजूद हैं। इसके पीछे विभागीय तर्क यह दिया जाता है कि गेट को लोग तोड़ देते हैं। यदि ऐसा सही भी है तो क्या इस तरह छोड़कर हादसे को आमंत्रण दिया जा रहा है।




मवेशियों पर ज्यादा खतरा

इस तरह के खुले फ्यूज बॉक्स सबसे ज्यादा मवेशियों के लिए खतरा बने हुए हैं। कई जगह ट्रांसफार्मर के आसपास कचरा एकत्रित रहता है जहां भोजन तलाशने के लिए मवेशी मुंह मारते हैं। ऐसे में मवेशी करंट की चपेट में आ सकते हैं। इस तरह के जितने भी खुले फ्यूज बॉक्स हैं, इनके गेट की व्यवस्था की जानी चाहिए, यदि ऐसा नहीं हुआ तो किसी भी दिन बड़े हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *