जनवरी में गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाने का लक्ष्य 20 किलोमीटर में पटरी बिछाने का काम हुआ पूरा, डेढ़ किमी बचा
रीवा-सीधी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत जनवरी माह में गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाने का रेलवे ने लक्ष्य रखा है। रीवा -गोविंदगढ़ के बीच बीस किलोमीटर में पटरी बिछाने का काम पूरा हो चुका है। सिर्फ डेढ़ किलोमीटर में ही पटरी बिछाना शेष है।
मोड़ पर भी पटरी को ऊंचाई पर जाये, जिससे जनवरी माह में रीवा बिछा दिया गया है। बताया गया से गोविंदगढ़ के बीच ट्रेन दौड़ाई है कि पूर्व में सितम्बर माह में ट्रेन जा सके। बैसा और गंगापुर के चलाने की योजना तैयार की गई बीच रेलवे स्टेशन का निर्माण भी थी। लेकिन इस अवधि में काम काफी पूर्व पूर्ण करा लिया गया है।
इसके अलावा कुछ स्थानों पर पटरी में वेलूंंडिंग का काम भी बचा हुआ है। इतना ही नहीं रेलवे पूरा नहीं हो पाया। इस संबंध में बताया गया है कि इस रेल रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है लाईन प्रोजेक्ट में वैसे भी देरी कि प्रयास किया जा रहा है कि हो चुकी है। लेकिन वर्ष 2024 दिसम्बर अंतिम तक सीआरएस तक रीवा से सीधी तक ट्रेन हो जाये मसलन चीफ रेलवे सेफ्टी चलाने का टारगेट रखा गया है। ऑफीसर की लाइन चेकिंग हो दरअसल इस प्रोजेक्ट में देरी की
वजह रेल लाईन का निर्धारित समय पर न बिछा पाना है। साथ ही कोरोना लॉकडाऊन से भी इस रेल लाईन प्रोजेक्ट पर असर पड़ा। है। गोविंदगढ़ से बघवार के बीच टनल का निर्माण भी पूरा हो चुका है। चुरहट और सीधी की बीच तीन टनल है। जिस पर काम चल रहा है। सूत्रों के अनुसार रीवा से बरगवां के बीच कुल आठ टनल का निर्माण किया जाना है।