MP के 14 जिलों के कलेक्टर बदले:इलैया राजा टी बने इंदौर कलेक्टर, मनीष सिंह को एमडी औद्योगिक विकास
राज्य सरकार ने सोमवार रात को 14 जिलों के कलेक्टर समेत 27 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैँ। इनमें इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को एमडी एकेवीएन बनाया गया है। इंदौर की कमान अब जबलपुर कलेक्टर इलैया राजा टी को सौंपी गई है। उनके स्थान पर सौरभ कुमार सुमन को जबलपुर कलेक्टर बनाया गया है। सौरभ कुमार छिंदवाड़ा में कलेक्टर हैं।
बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह अढायच को मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर भेजा गया है। सीहोर में अब तक चंद्रमोहन ठाकुर कलेक्टर थे, उन्हें प्रदूषण नियंत्रण बोड में बतौर सचिव पदस्थ किया है। वहीं, देवास कलेक्टर चंद्रमौलि शुक्ला को हाउसिंग बोर्ड में कमिश्नर बनाया गया है।
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक मंगलवार को होने वाली है। उससे पहले जिलों के कलेक्टरों के तबादले किए गए हैं।
इन जिलों के कलेक्टर बदले- देवास, जबलपुर, इंदौर, उमरिया, सीधी, धार, सीहोर, नरसिंहपुर, बुरहानपुर, सिंगरौली, मुरैना, आगर-मालवा, कटनी।