डायल 100 में पथराव
रीवा में मानसिक रूप से कमजोर पति ने पत्नी को पीटा, बचाव में बुलवाई पुलिस तो मार दिया पत्थर
चोरहटा थाना अंतर्गत बनकुइयां गांव की घटना
रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत बनकुइयां गांव में मानसिक रूप से कमजोर पति ने पत्नी को पीट दिया। बचाव में पत्नी ने पुलिस बुलाई तो पति ने वाहन में पथराव कर दिया। भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर थाने ले गई है। अंतत: पत्नी ही चोरहटा थाने पहुंचकर पति के समर्थन में पुलिस से माफी मांगी। तब पुलिस अधिकारियों ने विछिप्त समझ प्रकरण नहीं दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 5 नवंबर की रात एक महिला ने डायल 100 को फोन कर मदद मांगी। कहा कि पति मारपीट कर रहा है। कृपया जल्दी आकर जान बचाएं। महिला की बात सुन चोरहटा थाने की डायल 100 पुलिस पहुंची। इधर पुलिस वाहन आता देख शिकायतकर्ता का पति पथराव कर दिया। जिससे डायल 100 का स्टाफ जान बचाकर गांव में छिपकर जान बचाई।
भारी संख्या में पहुंचा थाने का बल
डायल 100 स्टाफ ने पुलिस वाहन में पथराव की जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय को दी। जिसके बाद चोरहटा थाने का बल मौके पर पहुंचा। तुरंत टीम ने उत्पाद मचाने वाले युवक को गांव में घेराबंदी कर पकड़ लिया। फिर आरोपी युवक को पुलिस थाने लेकर चली गई। पति को पुलिस कस्टडी में देख पत्नी थाने पहुंची। कहा कि पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इसी वजह से उसने ऐसा किया है