8920b737-de03-4e67-8858-2b75c690c860_1667744847048

सतना के पार्षद-पुत्र सहित 3 सहायक लोको पायलट की मौत

मुंबई-पुणे ओल्ड हाईवे पर बस ने मारी टक्कर, ट्रेनिंग में गए थे भुसावल

 

मुंबई-पुणे ओल्ड हाईवे पर रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में सतना नगर निगम की पार्षद के पुत्र समेत रेलवे के 3 सहायक लोको पायलटों की मौत हो गई। मृतकों में रीवा और जबलपुर के रेलकर्मी भी हैं। रेलवे के अधिकारी मृतकों के परिजन को लेकर भुसावल रवाना हो गए हैं।

पश्चिम मध्य रेलवे के सतना रेलवे स्टेशन में पदस्थ सहायक लोको पायलट शत्रुंजय त्रिपाठी (29) सहित रीवा के कुमार गौरव गौतम तथा जबलपुर के एएलपी मौत हो गई। सतना में पदस्थ सहायक लोको पायलट शत्रुंजय त्रिपाठी सतना नगर निगम की वार्ड नंबर 9 की पार्षद कपसा तिवारी के पुत्र थे। सड़क हादसे में जवान बेटे की मौत की खबर यहां पहुंचते ही कोहराम मच गया। मां बेसुध हो गई तो पिता भी बेहाल हो गए। सिद्धार्थ नगर स्थित उनके निवास पर लोगों की भीड़ लग गई।

 

सतना में पदस्थ सहायक लोको पायलट शत्रुंजय त्रिपाठी की हादसे में मौत हो गई। वे सतना नगर निगम की वार्ड नंबर 9 की पार्षद कपसा तिवारी के पुत्र थे

ऑटो से पुणे जाते समय बस ने मारी टक्कर

 

भुसावल में रेलवे के सहायक लोको पायलटों की ट्रेनिंग चल रही है। इसी ट्रेनिंग में शामिल होने सतना, रीवा और जबलपुर के सहायक लोको पायलटों के साथ शत्रुंजय भी भुसावल गए थे। रविवार का अवकाश होने के कारण शत्रुंजय, कुमार गौरव गौतम, सौरभ पाठक तथा राघवेंद्र ऑटो से पुणे जा रहे थे। मुंबई-पुणे ओल्ड हाईवे के बोरघाट खंडाला में टर्निंग के पास सामने से आ रही मातेश्वरी ट्रेवल्स की बस नंबर MH04 G 9925 ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी।

हादसे में जान गंवाने वाले तीनों रेल कर्मियों से बरामद आईडी।

शत्रुंजय और कुमार गौरव की मौके पर मौत

इस हादसे में शत्रुंजय और कुमार गौरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल राघवेंद्र राठौर और सौरभ पाठक को खोपली सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। खबर है कि अस्पताल में भी एक सहायक लोको पायलट ने दम तोड़ दिया। रेल अधिकारियों की टीम सतना- रीवा से मृतकों के परिजनों को लेकर दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *