क्या हिंदी में ट्वीट करने लगे एलन मस्क? ट्वीट में ‘लॉलीपॉप लागेलू’ लिखा देख हर कोई हैरान

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क प्लेटफॉर्म पर खासा सक्रिय हैं और अब उनके वेरिफाइड अकाउंट से हिंदी में कुछ मजेदार ट्वीट्स किए गए हैं। हालांकि, ट्वीट्स से जुड़ा पूरा मामला कुछ और है।




माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter खरीदने के बाद टेस्ला CEO एलन मस्क ने इसमें कई बदलाव किए हैं। भारत में भी ट्विटर के लगभग आधे कर्मचारियों को निकाल दिया गया है और बाकियों के लिए भी अस्थिरता बनी हुई है। हालांकि, इस बीच एलन मस्क ट्विटर पर खूब सक्रिय हैं और अब हिंदी में उनका एक ट्वीट सामने आया है।





शनिवार सुबह एलन मस्क के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से शाहरुख खान का डायलॉग ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में लिखा है, “बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं। है ना?” वहीं, इससे पहले किए गए एक ट्वीट में “कमरिया करे लपालप की लॉलीपॉप लागेलू” लिखा है। मस्क को हिंदी में ट्वीट करता देख हजारों ट्विटर यूजर्स हैरान हैं लेकिन पूरा मामला कुछ और है।





एलन मस्क का नहीं है यह वेरिफाइड अकाउंट

बेशक अकाउंट वेरिफाइड हो और एलन मस्क के नाम पर हो लेकिन यूजरनेम देखने पर पता चल जाएगा कि यह एलन मस्क का आधिकारिक अकाउंट नहीं है। मस्क का ट्विटर यूजरनेम @elonmusk है, जबकि जिस अकाउंट से हिंदी में ट्वीट्स किए जा रहे हैं उसका यूजरनेम @iawoolford है। यानी कि हिंदी में किए जा रहे ट्वीट्स के पीछे एलन मस्क नहीं बल्कि कोई और है।




कौन कर रहा है एलन मस्क के नाम से ट्वीट्स?

यूजरनेम से पता चला है कि यह वेरिफाइड अकाउंट दरअसल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी पढ़ाने वाले प्रोफेसर डॉ. इआन वूलफोर्ड का है। वूलफोर्ड पहले भी हिंदी भाषा में ट्वीट करते रहे हैं लेकिन अब उन्होंने प्रोफाइल फोटो से लेकर नाम और कवर फोटो तक बदलकर मस्क की तरह लगा ली है, जिसके चलते ट्विटर यूजर्स भ्रमित हो रहे हैं।





अपने अकाउंट की पहचान कैसे बदल पाए इआन?

किसी वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट का यूजरनेम नहीं बदला जा सकता, ऐसा करने पर उसपर दिख रहा वेरिफिकेशन ब्लू टिक हट जाता है। इसके अलावा प्रोफाइल बायो, नाम, कवर फोटो और प्रोफाइल फोटो बदली जा सकती है। यानी कि यूजरनेम ही किसी अकाउंट की असली पहचान को दिखाता है।




इआन ने यूजरनेम के अलावा बाकी सारी जानकारी एलन मस्क के आधिकारिक अकाउंट की तरह कर दी है और मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। एक नजर में यह एलन मस्क का अकाउंट लगता है और किसी की भी नजरें धोखा खा जाएंगी। यही वजह है कि इआन के ट्वीट्स जमकर शेयर किए जा रहे हैं और भारतीय यूजर्स उन्हें एलन मस्क समझकर ट्वीट्स पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *