सैनिक स्कूल एडमिशन 2023 (Sainik School Admission 2023) – आवेदन पत्र (जारी), लिंक, शुल्क, परीक्षा तिथि जानें

 

नई दिल्ली। Sainik School Admission Form 2023 (Released): सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने की चाहत रखने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों

अपलोड करें

– स्कैन की गई छवियों को अपलोड करने के बाद छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

 

– छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

 

NTA AISSEE 2023 का पैटर्न

Sainik School Admission Entrance Exam pattern: बता दें कि सैनिक स्कूल (Military School) में छठी और नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए एक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी 2023 को होगी। छठी कक्षा की परीक्षा दो से 4:30 बजे तक और नवीं की दो से 5 बजे तक आयोजित होगी। छठी कक्षा में भाषा, गणित, इंटेलीजेंस, सामान्य ज्ञान और नवीं कक्षा में गणित, इंटेलीजेंस, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। छठी में 300 और नवीं में 400 अंकों की परीक्षा होगी।

 

NTA AISSEE 2023: हेल्पलाइन नंबर

Sainik School Admission Helpline Number: जानकारी के मुताबिक सैनिक स्कूल (Sainik School ) प्रवेश परीक्षा ( Entrance Exam ) में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए NTA द्वारा हेल्प डेस्क ( Help Desk ) बनाया गया है। उम्मीदवारों को किसी भी तरह की दिक्क़त होने पर दिए गए इस 011-4074590000 और 011-69227700 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। अगर आवेदन भरने में किसी तरह की गलती होने पर उसका सुधार करने के लिए NTA द्वारा 2 से 6 दिसम्बर तक का समय दिया जाएगा। 15 दिसम्बर के बाद प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *