Screenshot_20221022-134851_KineM

इंदौर में भाजपा नेता पर रेप का केस

पीड़िता ने आरोपी की पत्नी को बताया तो वही करवाने लगी ब्लैकमेल

इंदौर में भाजपा नेता पर रेप का केस दर्ज किया गया है। पीड़िता ने जब इस बात की शिकायत उसकी पत्नी से शिकायत की तो पहले तो पत्नी ने उल्टा उसे ही धमकाया। फिर दो परिचित पत्रकारों को भेजकर पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए, अपने ही पति से 50 हजार रुपए लाकर देने की मांग की।





बाणगंगा पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर भाजपा के वार्ड संयोजक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। वहीं उसकी पत्नी और दो मीडियाकर्मियों को भी आरोपी बनाया है। इन पर ब्लैकमेल कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप है। आरोपी ने मदद के बहाने पीड़िता को अपने झांसे में लिया था। बाणगंगा पुलिस इस मामले में आरोपी पत्रकारों के खिलाफ पहले भी ब्लैकमेंलिग के केस दर्ज कर चुकी है।

TI राजेन्द्र सोनी के मुताबिक भागीरथपुरा में रहने वाली 35 साल की महिला की शिकायत पर वार्ड संयोजक प्रीतम पाल उसकी पत्नी पायल और दो पत्रकार आशीष चौहान व राकेश परमार के खिलाफ रेप, धमकाने ओर ब्लैकमेल करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। भाजपा नेता की पत्नी और दो मीडियाकर्मियों पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप है। पढ़िए सिलसिलेवार कहानी…




2017 में हुई थी पहचान

पीड़िता ने पुलिस को बताया- 2017 में प्रीतम से मेरी पहचान हुई थी। वार्ड संयोजक होने के चलते मैं उसे जानती थी। प्रीतम पाल ने कुछ दिन बाद रास्ते में मुझे रोका। उसने बताया कि वह मुझे पसंद करता है। शादी करना चाहता है और पत्नी बनाकर रखेगा। मैंने प्रीतम की इस बात से डर गई। मैंने यह बात किसी को नहीं बताई। कुछ समय बाद प्रीतम ने वार्ड के काम से मुझे मिलने बुलाया। मैं पहले ही प्रीतम से डर चुकी थी, इसलिए मैं अपनी पड़ोसी महिला को साथ ले गई। प्रीतम ने तीन पुलिया चौकी के पास मुझे बुलाया। यहां के तीन मंजिला घर पर मेरी पड़ोसी महिला को नीचे बैठने के लिए कहा। इसके बाद ऊपर ले जाकर मुझे धमकाया और मेरे साथ रेप किया। उसने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। डर के चलते मैं चुपचाप अपनी दोस्त को लेकर वहां से चली गई।

रेप का आरोपी भाजपा नेता प्रीतम पाल। इसी ने पीड़ित महिला को बुलाकर रेप किया और उसका वीडियो बना लिया।





वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करते रहा रेप

इसके बाद भी प्रीतम मुझे डराता और धमकाता रहा। वह मुझे मिलने बुलाता था, लेकिन मैं नहीं जाती थी। लॉकडाउन में मदद के दौरान प्रीतम पाल फिर मुझे मिला। उसने मुझसे कहा कि पति तुम्हारा कैसे ध्यान रखेगा। मैं तुम्हारा पूरा ध्यान रखूंगा। इसके बाद उसने निगम के कार्ड बनवाकर मेरी मदद की। लॉकडाउन के बात उसने सफाईकर्मी का कार्ड बनवाने के बहाने मुझे विजयनगर बुलवाया। मुझसे डाक्यूमेंट भी बुलवाए। जब मैं यहां पहुंची तो प्रीतम ने अन्य महिलाओं के आने की बात कही। वहां कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद उसने मुझसे जबरदस्ती फिर से रिलेशन बना लिए। उसने मुझसे कहा कि उसने मेरे फोटो और वीडियो बना लिए हैं। यह बात किसी को बताई तो वह वीडियो वायरल कर देगा। इसके बाद इसी बात की धमकी देकर मेरे साथ दुष्कर्म करता रहा।




ब्लैकमेलिंग के आरोपी पत्रकार आशीष चौहान और राकेश परमार

पत्नी ने भी धमकाया, कहा बच्चों को खत्म कर देंगे

पीड़िता ने बताया कि परेशान होकर 2022 में मैंने प्रीतम की पत्नी पायल को यह बात बताई। तब पायल ने भी मुझे धमकाया। उसने मुझसे कहा कि पति जैसा कहता है वैसा करती रहो। नहीं तो समाज में बदनामी कर दोनों बच्चों को जान से खत्म करवा दूंगी। इसके बाद पायल ने अपने दो साथी पत्रकार आशीष चौहान और राकेश परमार को मेरे पास भेजा। उन दोनों ने प्रीतम पाल की करतूत के बारे में मुझसे कैमरे के सामने बोलने को कहा। इस दौरान दोनों ने भरोसा जताया कि वो मेरा चेहरा नहीं दिखाएंगे। लेकिन वीडियो बनाने के बाद दोनों ने कहा कि प्रीतम पाल के पास जाओ और 50 हजार रुपए लाकर दो नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे।




पत्रकारों ने वीडियो वायरल किए, समझौते की खबरें छापी

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद आशीष चौहान और राकेश परमार ने बाद में मेरी मर्जी के बिना वीडियो वायरल कर दिया। इसमें चेहरा भी नहीं छिपाया। यह वीडियो जब मेरे परिचितों के पास पहुंचा तो उन्होंने मुझे बताया। इसके बाद दोनों मेरे और प्रीतम के बीच समझौते की खबरें अपने समाचार पत्र में छापते रहे। मेरा प्रीतम पाल और अन्य लोगों से किसी तरह का समझौता नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *