राजस्थान: जोधपुर में पटवारी ने मांगी थी
50 लाख की रिश्वत, 25 लाख21 हजार लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को जोधपुर में हल्का पूंजला के पटवारी बीरबलराम विश्नोई को 25 लाख 21 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।
खासबात है कि एसीबी ने रिश्वत राशि में 25 लाख रूपए डमी करेंसी शामिल की, जबकि 21 हजार रूपए ही असली भारतीय मुद्रा थे।
परिवादी मनोज ग्वाला एक कोलोनाइजर है और उसकी करोड़ों रूपए कीमत की 2 बीघा जमीन है, पटवारी बीरबल इसी जमीन का नामांतरण खोलने और तरमीम करने के बाद जमाबन्दी, नामांतरण की प्रतिलिपि देने की एवज में परिवादी से उक्त भूखंड में से एक प्लॉट और 50 लाख रूपए रिश्वत की मांग की थी।
#RajasthanNews #jodhpurnews #jodhpurpatwaritrap #patwaritrap #viralvideo #viralpost #AshokGehlot