Screenshot_20221017-124912_Faceb

वैशाली ने लिखा आई लव यू, आपको मेरी कसम है, मेरी आत्मा की शांति के लिए जरूर करना ये काम

इंदौर. टीवी कलाकार वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट पूरा अंग्रेजी में लिखा है, उन्होंने इसमें कई बार अपने माता-पिता को आइलवयू लिखा है, उन्होंने सुसाइड नोट के अंतिम पेज पर ये भी लिखा है कि आपको मेरी कसम है, उसे सजा जरूर दिलवाना, तभी मेरी आत्मा को शांति मिलेगी।




टीवी एक्ट्रेस वैशाली पिता हरभगवान ठक्कर निवासी साईंबाग कॉलोनी खंडवा रोड ने शनिवार रात को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वैशाली के घर जांच में पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। उक्त नोट में वैशाली ने लिखा है आइ लव यू मां, पापा। अंग्रेजी में लिखा है, मुझे माफ करना।

ये रिश्ता क्या कहलाता की एक्ट्रेस ने इंदौर में लगाई फांसी,8 पेज का मिला सुसाइड नोट




प्लीज राहुल व अन्य को सजा दिलवाना। 2.5 साल से मेंटल टॉर्चर कर रहा है। इनको सजा दिलाना वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आपको मेरी कसम खुश रहना। आइ लव यू द मोस्ट। मैं जानती हूं मैंने क्या जंग लड़ी है। राहुल ने क्या क्या गलत नहीं किया।

ये रिश्ता क्या कहलाता की एक्ट्रेस ने इंदौर में लगाई फांसी,8 पेज का मिला सुसाइड नोट




गुजरात के युवक से शादी करने वाली थी

टीआइ आरडी कानवा के मुताबिक राहुल किस तरह उन्हें परेशान करता था जांच में सभी बात सामने आएगी। दोस्ती की आड़ में राहुल उन्हें प्रताड़ित कर रहा था। राहुल के बारे में पता चला है कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। उसके पिता का व्यापार है। वैशाली ने आरोप लगाए है कि राहुल ने उनकी जिंदगी खराब कर दी। कलाकार की शादी अहमदाबाद, गुजरात के युवक से तय हुई थी। वह जल्द उनसे रजिस्टर्ड मैरिज करने वाली थी। आरोपी की तलाश जारी है।

यह रिश्ता क्या कहलाता है और बिग बॉस फेम Vaishali Thakkar ने की आत्महत्या, प्रेम-प्रसंग की बात आई सामने

साईंबाग कॉलोनी स्थित एक्ट्रेस के घर पर जमा लोग।




प्रतिभा की धनी बेटी की आंखें की दान

मुस्कान ग्रुप के जीतू बगानी ने बताया कि टीवी कलाकार वैशाली की दुखद मौत की खबर मिली थी। परिजनों व अन्य लोगों ने उनकी आंखे दान करने की आखरी इच्छा जताई थी। मौत के 12 घंटे तक आंखे सुरक्षित रहती है। विशेषज्ञ के साथ मिलकर नेत्र को निकाला उसे विशेष द्रव्य में संरक्षित किया है।




शव देख परिजन हुए बदहवास

पुलिस के मुताबिक वैशाली के परिवार में छोटा भाई नीरज, मां अन्नू, पिता हरभगवान है। बेटी का शव जैसे ही घर के बाहर पहुंचा तो परिजन बदहवास हो गए। रिश्तेदार, रहवासी व साथी पूरे समय मौन रहे। परिवार का रूदन दूर तक सुनाई दे रहा था। उनकी खुदकुशी की खबर फैलते ही फिल्म जगत स्तब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *