प्रभारी CMO की जांची जा रही भूमिका
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में ब्लड मांगने पर भाजपा नेता को बेदम पीटा, 2 गार्डों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
दो दिन पहले संजय गांधी अस्पताल में ब्लड मांगने पर भाजपा नेता को बेदम पीटने वाले दो गार्डों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों की मानें तो अमहिया पुलिस ने फरियादी भाजपा दीनदयाल मंडल के उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा पुत्र रामलाल मिश्रा 34 वर्ष निवासी इंद्रा नगर की शिकायत पर सिक्योरिटी गार्ड देवेन्द्र शुक्ला और विवेक मिश्रा सहित अन्य खिलाफ के आईपीसी की धारा 294, 323, 506 एवं 34 का प्रकरण कायम किया है।
इधर थाना पुलिस प्रभारी CMO डॉ. अलख प्रकाश पाण्डेय की भूमिका को जांच रही है। क्योंकि मारपीट की पूरी वारदात उनके सामने ही हुई है।
पहले जान लेते है क्या है पूरा मामला
14 अक्टूबर की देर रात ब्लड मांगने पर संजय गांधी अस्पताल में तैनात गार्ड्स ने मरीज के अटेंडर के साथ मारपीट की थी। घटना प्रभारी CMO डॉ. अलख प्रकाश पाण्डेय के कक्ष में हुई। आरोप है कि प्रबंधन के इशारे पर भाजपा नेता सहित एक अन्य युवक की डंडा, लात और घूसों से पिटाई की। वारदात के बाद दूसरे दिन सुबह मारपीटर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। वहीं दूसरी तरफ एसजीएमएच प्रबंधन ने अमहिया पुलिस को बुलाकर अटेंडर सहित एक साथी को थाने भेजवा दिया।
थाने पहुंचते ही छीछा लेदर का डर
पहले पुलिस का दावा था कि शुरुआत में भाजपा नेता संजय गांधी अस्पताल की घटना को लेकर कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे। क्योंकि पिटने की बात से पार्टी के अंदर छीछा लेदर होने का डर था। ऐसे में सिर्फ वहां पर तैनात गार्ड्स को हटाने की मांग की थी। बल्कि किसी भी प्रकार की पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते थे। हालांकि शाम तक मारपीट करने वाले गार्ड्स को प्रबंधन ने अस्पताल से निष्कासित किया जाए।
ऐसे शुरू हुई राजनीति
14 अक्टबर की रात हुए विवाद की घटना अमहिया थाने पहुंच गई। पुलिस रातभर भाजपा नेताओं को थाने में बैठाकर रखा। ऐसे में 15 अक्टूबर की दोपहर भाजपा नेता नीरज मिश्रा ने पुलिस से कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे। रात होते भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे। आरोप लगाया कि पूरी घटना प्रभारी CMO डॉ. अलख प्रकाश पाण्डेय के इशारे पर की गई है। सीएमओ ने गाली देकर मामला तूल दिया था। ऐसे में गार्ड्स के साथ डॉ. अलख प्रकाश पाण्डेय के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। हालांकि अमहिया पुलिस ने अभी दो गार्ड्स सहित अन्य को आरोपी बनाया है।