यूपी के प्रयागराज से दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रीवा आया था युवक, मिली मौत
रीवा. दोस्तों के साथ रीवा के क्योटी जलप्रपात पर पिकनिक मनाने यूपी के प्रयागराज से आए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस ने मृतक युवक का शव जलप्रताप से बरामद कर लिया है। युवक की पहचान 22 साल के आकाश निवासी प्रयागराज के तौर पर हुई है जो कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। रीवा पुलिस को युवक के परिजन ने बताया कि आकाश घर से बैंक जाने की बात कहकर निकला था और बाद में फोन कर बताया था कि शाम तक घर लौट आएगा। लेकिन दोपहर बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा था जिसके बाद देर शाम उसके दोस्तों का फोन आया और उन्होंने आकाश के डूबने की खबर उन्हें दी।
Rewa News : महिला के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर
दोस्तों की आंखों के सामने ही डूब गया रीवा जिले के गढ़ा थाना इलाके में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल क्योटी जलप्रपात है जिस पर पिकनिक मनाने और घूमने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। प्रयागराज का रहने वाला आकाश भी शुक्रवार को अपने चार दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए जलप्रपात पर पहुंचा था।बताया जा रहा है कि इसी दौरान नहाते वक्त आकाश और उसके दो दोस्त गहरे पानी में चले गए और अचानक बहने लगे जिनमें से दो युवकों को तो स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया लेकिन आकाश को नहीं बचा पाए।
रीवा कलेक्टर के आदेश की उड़ी धज्जियां: NH 30 में गोवंश के खून हुई लाल
आकाश के पानी में डूबते ही उसके दोस्तों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा होने के कारण शुक्रवार को आकाश का शव नहीं मिल पाया था। शनिवार की सुबह पुलिस ने फिर से जलप्रपात में सर्चिंग शुरु की और कुछ ही देर बाद आकाश का शव बरामद हो गया।
रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने बाटे गुणवत्ता विहीन सड़क छाप हेलमेट!
बैंक जाने का कहकर निकला था रीवा पहुंचे मृतक आकाश के परिजन ने बताया कि आकाश सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और शुक्रवार की सुबह घर से बैंक जाने का कहकर निकला था। लेकिन कुछ देर बाद उसका फोन आया और कहा कि वो शाम तक घर वापस आएगा। दोपहर से उसका फोन बंद जा रहा था तो उन्हें लगा कि मोबाइल डिस्चार्ज हो गया होगा। इसलिए उन्होंने ज्यादा चिंता नहीं की फिर देर शाम आकाश के दोस्तों ने फोन कर उसके डूबने की सूचना दी। जिसके बाद परिजन तुरंत रीवा पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।