Screenshot_20221009-084833_Faceb

BIG ACCIDENT: यात्रियों से खचाखच भरी बस तेज बहाव नाले में पलटी, LIVE VIDEO

श्योपुर. मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां यात्रियों से खचाखच भरी एक बस पुल पर से बह रहे तेज बहाव नाले को पार करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पुल से गिरकर पलट गई। घटना के वक्त बस में 40 से भी ज्यादा यात्री सवार थे। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि पुल के पास मौजूद लोगों ने बस के ड्राइवर को बस पुल के ऊपर से बह रहे पानी से निकालने से मना किया था लेकिन उसने लापरवाही बताई जिसके कारण ये हादसा हुआ। घटना में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी जनहानि की खबर अभी सामने नहीं आई है। बस पलटने की घटना मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।




ड्राइवर की लापरवाही से पलटी बस घटना श्योपुर जिले के विजयपुर की है जहां श्योपुर से चलकर विजयपुर होते हुए बस सबलगढ़ जा रही थी। बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे जैसे ही बस विजयपुर से करीब 12 किलोमीटर पहले उपचा और गढ़ी के बीच पड़ने वाले नाले पर पहुंची तो देखा कि नाले का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था।




बस ड्राइवर को मौके पर मौजूद लोगों ने समझाया कि पुल पर पानी का बहाव तेज है बस को न निकाले लेकिन ड्राइवर ने लापरवाही दिखाते हुए खुद के साथ साथ यात्रियों की जान को भी जोखिम में डाल दिया और पुल के ऊपर से बह रहे नाले के पानी में बस उतार दी। कुछ दूरी पर जाकर ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे पुलिया से नीचे तेज बहाव नाले में जा गिरी। जिस वक्त ये हादसा हुआ मौके पर स्थानीय लोग मौजूद थे जो तुरंत मदद के लिए भागे और बस के कांच तोड़कर बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालने का काम शुरु किया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, एसडीओपी समेत विजयपुर थाने का बल भी मौके पर पहुंच गया और बस में सवार यात्रियों का रेस्क्यू किया। घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जो बस हादसे का शिकार हुई है वो श्रीबस सर्विस की थी।




बस पलटने का LIVE वीडियो पुल पर नाले का पानी होने के बावजूद बस ड्राइवर की लापरवाही की तस्वीरें मौके पर ही मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद की हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेज बहाव में नाला पुल के ऊपर से बह रहा था लेकिन इसके बावजूद ड्राइवर ने बस निकालने की कोशिश की और पुल पर कुछ दूर जाते ही बस अनियंत्रित होकर तेज बहाव नाले में बह गई। राहत की बात ये है कि घटना में अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि होने की बात सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *