मध्यप्रदेश: रीवा में 10वीं की परीक्षा देने गई छात्रा से दुष्कर्म,आरोपी फरार।
रीवा जिले के मऊगंज थानांतर्गत 10वीं की छात्रा के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है। 10वीं का पेपर देने गई छात्रा जब देर से घर पहुँची तो परिजनों ने देर से लौटने का कारण पूछने पर वह रोने लगी। काफी समझाइश के बाद मां को अपने साथ हुई दुष्कर्म की घटना की जानकारी दी। इसके बाद शाम को 17 वर्षीय छात्रा के माता-पिता उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
Rewa News : महिला के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर
इसके पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया गया। चिकित्सकों द्वारा रेप की पुष्टि होने के बाद देर रात दुष्कर्म व पॉस्को एक्ट का प्रकरण कायम किया गया।
घटना के बाद भी दी परीक्षा-
मऊगंज एसडीओपी नवीन तिवारी ने बताया कि 17 वर्षीय छात्रा कक्षा 10वीं की पढ़ाई करती है। वह शुक्रवार की दोपहर त्रैमासिक परीक्षा देने दो छोटी बहनों के साथ स्कूल जा रही थी। गांव की पगडंडी में दो बहनें दौड़ लगाने के कारण आगे हो गई। जबकि बड़ी बहन 100 मीटर पीछे हो गई। इसी बीच तालाब के पास सुनसान रास्ते पर पहले से 21 वर्षीय शिवम केवट नाम का आरोपी बैठा था। उसने किशोरी को देखते ही सामने खड़ा हो गया।
इसके बाद झाड़ियों के पीछे ले जाकर दुष्कर्म किया। वारदात के बाद किशोरी को धमकी दी। कहा कि यदि किसी के सामने मुंह खोले तो हत्या कर दूंगा। घटना के बाद भी छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए पहले स्कूल पहुंचकर 10वीं की परीक्षा दी। इसके बाद महिला शिक्षकों को रेप की जानकारी दी।
आरोपी अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई है।
#MPNews #rewanews #CrimeNews #RapeCase