महिला के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर
रीवा – अपराधियों को किसी भी कीमत नहीं बख्से जाने और कड़ी से कड़ी सजा देने के मुख्यमंत्री शिवराज के फरमान का असर रीवा जिले में साफ दिख रहा है
जहां पर बीते दिनों जिले के हनुमना थाना क्षेत्र पिपराही जड़कुड़ में महिला के साथ दरिंदगी करने बाले 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर इन सभी के अवैध अतिक्रमण को ढहाया गया है.
बता दें कि कल दुर्गा पंडाल से घर लौट रही महिला को जबरन पकड़कर पिपराही जड़कुड़ के जंगल में हैवानियत कर उसका वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
उक्त कार्यवाई एसडीएम एके सिंह व एसडीओपी नवीन दुबे की उपस्थिति में राजस्व व पुलिस विभाग की टीम ने बुलडोजर चलवाते हुए किया है.।