Screenshot_20221002-202924_Faceb

कथा कराई, आदर सत्कार कर भोजन कराया और फिर मारपीट कर काट लिया कान, जानिए पूरा मामला

इंदौर. बेटे की शादी में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए एक व्यक्ति से राजस्थान से पंडित जी को बुलाया। पंडित जी का काफी आदर सत्कार किया गया और अच्छे से कथा कराई गई लेकिन इसके बाद जो हुआ वो डरा देने वाला था और इस घटना को कथा कराने आए महाराज जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे। दरअसल कथा के बाद यजमान यानि जिनके घर में कथा हुई उनने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर पंडित जी की जमकर पिटाई कर दी।




इस दौरान यजमान के छोटे बेटे पंडित जी के साथ मारपीट करते हुए उनका आधा कान ही अपने दांतों से चबा डाला। जिसके बाद पंडित ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंडित जी की शिकायत पर यजमान सहित उसके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।




कथा कराने बुलाया था पंडित कुंजबिहारी ने बताया कि वो कोटा राजस्थान के रहने वाले हैं। इंदौर के स्कीम नंबर 71 में रहने वाले लक्ष्मीकांत शर्मा ने उन्हें अपने यहां ये कहकर कथा करने के लिए बुलाया था कि उनके बड़े बेटे की शादी नहीं हो रही है। लक्ष्मीकांत शर्मा पहले भी उन्हें कथा कराने के लिए बुला चुके थे इसलिए इस बार भी उन्होंने इस बार भी उनका आमंत्रण स्वीकार कर लिया और कथा कराने के लिए 29 सितंबर को उनके घर पहुंचे।




जहां दोपहर में सत्यनारायण भगवान की कथा की और रात में उनके घर पर ही रुक गया। इस दौरान घर के सदस्यों ने उनकी खूब सेवा की आदर-सत्कार के साथ भोजन कराया, दूध भी पीने के लिए दिया।




मारपीट कर काट लिया कान पंडित कुंजबिहारी ने बताया कि 30 सितंबर को वो यजमान लक्ष्मीकांत के घर पर सो रहे थे तभी लक्ष्मीकांत छोटे बेटे विपुल के साथ उनके पास आया और उन्हें उठाते हुए कहा कि तुमने कैसी पूजा कराई है अरुण यानि बड़ा बेटा अजीब हरकतें करने लगा है।




उन्होंने मुझे गालियां दीं और पीटना शुरु कर दिया। मैंने छोड़ देने की गुहार लगाई लेकिन मेरी एक नहीं सुनी और पीटना शुरु कर दिया। इतने में ही बड़ा बेटा विपुल भी वहां आ गया और उसने भी मारपीट की। मारपीट करते वक्त ही छोटे बेटे विपुल ने उनके कान को अपने दांतों से चबा डाला। दर्द के मारे वो चीखे तो आसपास के लोग जमा हो गए और उन्हें बचाया उन्होंने जब अपने कान पर हाथ लगाया तो आधा कान गायब था जिसे उन्हें ढूंढने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं मिला। घायल हालत में मोहल्ले के लोग उन्हें लेकर थाने पहुंचे जहां से पुलिस ने इलाज के लिए भिजवाया और इसके बाद फिर से थाने पहुंचकर मैंने लक्ष्मीकांत व उसके बेटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पंडित की शिकायत पर पिता और उसके दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *