Screenshot_20220925-213140_Chrom

गाय के शव को JCB से बांधकर घसीटा, VIDEO

सतना में दिखी संवेदनहीन तस्वीर; 500 मीटर दूर खुले मैदान में फेंका




सतना में रविवार को पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां एक गाय के शव को जेसीबी से बांधकर सड़क पर करीब 500 मीटर तक घसीटा गया। इसके बाद उसे ले जाकर खुले मैदान में फेंक दिया गया। संवेदनहीनता की इस घटना का वीडियो वहां से गुजर रहे लोगों ने बना लिया।




घटना शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित पेप्टेक सिटी टाउनशिप के सामने की है। जहां पर एक ढाबे के पास गाय मर गई थी। ढाबा संचालक ने मृत गाय को वहां से हटाने के लिए जेसीबी बुलवाई थी




ढाबा मालिक ने फिंकवाई गाय

पेप्टेक सिटी के आगे अटल प्रताप सिंह का ढाबा है। ढाबे के पास गाय मर गई थी, जिसे हटवाने के लिए उसने रविवार को एक जेसीबी बुलवाई। जिसके चालक ने गाय के पैरों को जेसीबी से बांध दिया और शव को सड़क पर घसीटते हुए करीब 500 मीटर दूर मैदान तक ले गया।




वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया। अपर कलेक्टर एवं आयुक्त नगर निगम राजेश शाही ने जांच करने टीम भेजी। सीएसपी महेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में ढाबा संचालक तथा जेसीबी चालक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।




बजरंग दल ने कहा- ऐसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगे

गाय के शव को सड़क पर घसीटे जाने की इस घटना ने हिन्दू संगठनों और गोसेवको की नाराजगी बढ़ा दी है। बजरंग दल के प्रांत गोरक्षा प्रमुख सचिन शुक्ला ने कहा कि रविवार को सामने आई यह घटना न केवल शर्मनाक बल्कि अमानवीय भी है। इस तरह की घटनाओं से हमारी भावनाएं आहत होती हैं। इन पर सख्ती से रोक लगनी चाहिए। ऐसा घृणित दुःसाहस करने वालों के खिलाफ कानून भी सख्त होने चाहिए। प्रांत गो रक्षा प्रमुख शुक्ला ने कहा कि इस घटना के संबंध में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई की मांग की गई है।




पहले भी सामने आते रहे हैं क्रूरता के मामले

सतना जिले में पशु क्रूरता के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक गोशाला में गायों को बंधक बनाकर रखा गया था, जहां भूख प्यास से गोवंश दम तोड़ रहा था। एक और मामला गोवंश को ट्रैक्टर से घसीटे जाने का सामने आया था। कुछ दिनों पहले ताला थाना क्षेत्र में गोवंश को डंडे मारकर उफनाई नदी में धकेलने की घटना भी सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *