2 हजार रुपए बैंक खाते में आएगी पीएम सम्मान निधि की 12 वीं किश्त
भोपाल. दीपावली से पहले किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है, अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, तो आपके बैंक खाते में इस माह या अगले माह 2-2 हजार रुपए आएंगे, दरअसल किसान सम्मान निधि की 12 वीं किश्त सरकार द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि की 12 वीं किश्त जारी करने वाले हैं, संभावना है कि ये किश्त दीपावली से पहले जारी हो जाएगी, ऐसे में किसानों की दीपावली भी जोरदार मनेगी। हाल ही उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा हमारे किसान भाई-बहनों पर देश को गर्व है, ये जितने सशक्त होंगे, नया भारत उतना ही समृद्ध होगा, उन्होंने हालही मध्यप्रदेश के श्योपुर में भी किसानों की तारीफ की है।
6 हजार रुपए आती है किश्त आपको बतादें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत प्रदेश के किसानों को 2-2 हजार रुपए के मान से एक साल में तीन किश्त दी जाती है, इस प्रकार उनको हर साल 6-6 हजार रुपए मिलते हैं, इस योजना की शुरूआत से लेकर अब तक 11 किश्त जारी हो चुकी है, अब 12 वीं किश्त आने वाली है।
हर साल पहली किश्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, इस प्रकार इस साल की दूसरी व अब तक की 12 किश्त किसानों के बैंक खाते में अक्टूबर माह तक आने की संभावना है।
हेल्पलाइन पर कर सकते हैं संपर्क देश के जिन किसानों को पीएम सम्मान निधि की किस्त को लेकर किसी बी तरह की परेशानी हो रही है वह पीएम किसान योजना की हेल्पलाइन नंबर या फिर पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। योजना की जानकारी के लिए पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266 पर या पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261 पर शिकायत करें। केंद्र सरकार ने पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स- 011—23381092, 23382401 भी जारी किए हैं। इसके अलावा पीएम किसान की नई हेल्पलाइन- 011-24300606 और 0120-6025109 पर संकर्क किया जा सकता है। आपकी परेशानी आप योजना के लिए बनाई गई ई-मेल आईडी: [email protected] पर भी मेल कर सकते हैं।
ऐसे करें चेक किस्त मिलेंगी या नहीं अगर आप भी किसान हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आपने रजिस्ट्रेशन कराया है तो आपको योजना का लाभ मिलेगा या नहीं ये आपको लाभार्थियों की लिस्ट में देखकर पता चलेगा, इसके लिए आपको आपना नाम लिस्ट में देखना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
होमपेज पर दाहिनी तरफ आपको फार्मर्स कॉर्नर का विकल्प पर क्लिक करना होगा, फिर फॉर्मर कॉर्नर के भीतर आपबेनेफिशरी लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। लिस्ट में अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद गेट रिपोर्ट विकल्प को क्लिक करने पर आपके इलाके के सभी किसान लाभार्थियों की लिस्ट आ जाएगी और उसमें आप अपना नाम ढूढ़ कर जान सकेंगे।