Screenshot_20220913-172326_Faceb

जेवर साफ करने के बहाने घर आते हैं बदमाश, पलक झपकते ही देते हैं वारदात को अंजाम,

छतरपुर. खुद को उजाला कंपनी का सेल्समेन बताकर बर्तन और जेवरात साफ करने का पाउडर बेचने वाले दो शातिर बदमाशों ने छतरपुर के सिटी कोतवाली थाना इलाके के अंतर्गत आने वाली चेतगिरी कॉलोनी में रहने वाले परिवार की दो महिलाओं को निशाना बनाया है। दोपहर के समय घर में महिलाओं को अकेला पाकर इन्हें प्रोडक्ट के जरिए बर्तन और जेवर साफ करने का डेमो दिखाते हुए उक्त बदमाश जेवरात ले उड़े। बताया जा रहा है कि, ये वही गिरोह है, जो ग्वालियर में भी इसी तरह ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस का मानना है कि, अब ये छतरपुर में एक्टिव है।




पलक झपकते ही लाखों की ठगी

पठापुर रोड के चेतगिरी कॉलोनी में रहने वाली दो महिलाएं, जिनका नाम अंजलि समारी और ज्योति समारी ने कोतवाली पुलिस को बताया कि, दोपहर के समय जब वे घर में अकेली थीं, तभी दो सेल्समेन की तरह दिखने वाले युवक घर पर आए। इन लोगों ने बताया कि, वे उजाला कंपनी के सेल्समेन हैं। उनकी कंपनी एक ऐसा पाउडर और लिक्विड बनाती है, जो कुछ ही क्षणों में गंदे बर्तनों और जेवरात की गंदगी को साफ कर देता है।




पठापुर रोड के चेतगिरी कॉलोनी में रहने वाली दो महिलाएं, जिनका नाम अंजलि समारी और ज्योति समारी ने कोतवाली पुलिस को बताया कि, दोपहर के समय जब वे घर में अकेली थीं, तभी दो सेल्समेन की तरह दिखने वाले युवक घर पर आए। इन लोगों ने बताया कि, वे उजाला कंपनी के सेल्समेन हैं। उनकी कंपनी एक ऐसा पाउडर और लिक्विड बनाती है, जो कुछ ही क्षणों में गंदे बर्तनों और जेवरात की गंदगी को साफ कर देता है।




फिर क्या था, महिलाएं इन बदमाशों के झांसे में आ गईं। बदमाशों ने कहा कि, किचिन से गर्म पानी करके ले आएं और कुछ बर्तन भी साथ में लेकर आएं। युवकों ने स्टील के कुछ बर्तनों को पाउडर के जरिए साफ करने का डेमो दिया और इसके बाद उन्हें इस बात पर राजी कर लिया कि, ये पाउडर सोने चांदी के जेवर भी साफ करता है। उन्होंने एक बाल्टी में लिक्विड को घोलकर उसमें सोने के दो मंगलसूत्र एवं कानों में पहनने वाले सोने के दो सेट बाला डलवा दिए और फिर महिलाओं से इसे घुमाने के लिए कहा।




एक दूसरे बर्तन में पानी निकालकर उक्त युवक यहां से पलक झपकते ही निकल गया और महिलाएं खाली पानी लिए बैठी रहीं। जैसे ही महिलाओं को ठगी का संदेह हुआ, उन्होंने दौड़कर शातिर बदमाशों को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन तबतक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। देर शाम मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *