Screenshot_20220902-081611_Faceb

रेलवे की बिजली गुल होने से जंगल में 2 घंटे खड़ी रही ट्रेन, यात्री परेशान

सतना. देशभर में रेल लाइनों का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जा रहा है। जिन रूट पर केवल डीजल इंजन चलते थे अब उन पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन दौड़ाई जा रही है। ऐसे में अगर रेलवे की बिजली ही ठप हो जाए तो कया होगा। जी हां ऐसा ही एक वाकया मध्य प्रदेश के सतना जिले से आया है जहां नई दिल्ली से आने वाली एक ट्रेन बिजली चले जाने से 2 घंटे तक जंगल में खड़ी रही और यात्री परेशान होते रहे।



नई दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से चलने वाली और सतना होते हुए रीवा जाने वाली आनंद विहार एक्सप्रेस अचानक जंगल के बीच खड़ी हो गई। रेल यात्रियों को लगा कि किसी कारण से गाड़ी थोड़ी देर के लिए रुकी होगी लेकिन जब गाड़ी को खड़े खड़े पौने 2 घंटे बीत गए तो पता किया। ट्रेन में तैनात रेलवे कर्मचारिय़ों ने बताया कि ट्रेक की बिजली गुल हो गई है इसलिए ट्रेन लगभग पौने 2 घंटे से खड़ी है।



बताया जा रहा है कि गुरुवार को नई दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से रीवा के लिए रवाना हुई ट्रेन सुबह लगभग 8 बजकर 4 मिनट पर जैसे ही मानिकपुर – सतना के बीच पहुंची तो मानिकपुर- सतना रेल मार्ग के बीच कटइया डंडी स्टेशन पर खड़ी हो गई यह स्टेशन जंगल के बीच में पड़ता है। यहां आने के बाद इंजन को पावर सप्लाई नहीं मिलने से ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। बताया जा रहा है कि रेलवे के वायर से अचानक करंट गायब हो गया था।



ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड ने पॉवर नहीं मिलने की सूचना आला अधिकारियों को दी तब कहीं जाकर मेंटेनेंस यान भेजा गया। आखिरकार लगभग पौने 2 घंटे बाद लाइन में लगभग 9 बजकर 45 मिनट पर वापस पावर आया तब ट्रेन रवाना हो सकी। बताया जा रहा है कि पावर लाइन में फाल्ट आने से पावर सप्लाई ठप हो गई थी। फॉल्ट ढूंढने में मेंटेनेंस टीम को बहुंच समय लगने से यात्री परेशान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *