screenshot-2022-08-23-150805_1661247503

14.50 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क चोरी!

सीधी की पड़खुरी पंचायत का मामला; थाने पहुंचे ग्रामीण बोले- रात 3 बजे पूर्व सरपंच ने साथियों के साथ की चोरी

Road theft made in this district in MP, police station reached rural, road theft made at a cost of Rs 14.50 lakh, know what is the whole matter




एमपी के सीधी जिले से एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, यहां के एक गांव में 14.50 लाख रुपए की लागत बनी 500 मीटर लंबी सड़क के रातों रात चोरी हो गई। जिसकी बकायदा नामजद शिकायत दर्ज कराई गई। आरोप तत्कालीन सरपंच और उनके साथियों पर लगाया गया है।

बारिश के बीच थाने पहुंचे ग्रामीण

हुआ यूं कि गांव की पंच गीता तिवारी अपने पति विष्णु देव तिवारी और ग्रामीणों के साथ हो रही बारिश के बीच 22 अगस्त को शाम 5 थाने पहुंची, और सड़क चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। पहले तो पुलिस के अफसर हैरान रह गए कि आखिर रातों रात सड़क कैसे चोरी हो सकती है।





लेकिन जब शिकायतकर्ता विष्णु देव तिवारी से तफ़सील से पूछा गया तो मामला सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का सामने आया है। पंच और ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी कि बारिश में उनका निकलना मुश्किल हो चुका है। वे जिस सड़क की शिकायत कर रहे हैं, वहां शाम तक सड़क नजर आ रही थी। लेकिन, रात में ही पूर्व सरपंच और उसके साथियों ने सड़क चोरी कर ली।

यह है मामला

दरअसल, सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद क्षेत्र के पड़खुरी 588 ग्राम पंचायत में 14.50 लाख रुपए की लागत से सड़क बनाई थी। लेकिन, बारिश ने सड़क की गुणवत्ता की पोल खोल दी, और रात में हुई सड़क बह गई। सुबह ग्रामीणों ने इसे चोरी का नाम देकर थाने में शिकायत दर्ज करा दी।




यही नहीं ग्रामीणों ने तो यह तक दावा किया है कि सड़क तो अच्छी बनी थी लेकिन पूर्व सरपंच राम शिरोमण और उसके साथियों ने चोरी कर ली। ग्रामीण विष्णु देव तिवारी ने दावा किया हमारे यहां सड़क बनी थी, लेकिन राम सिरोमण द्वारा रात में 3 बजे अपने साथियों के साथ सड़क चुरा ली। इसे मैंने देखा। अब इसकी शिकायत दर्ज कराने आए हैं। साथ आए ग्रामीणों ने तो यह भी कहा कि उन्होंने सड़क चुराते हुए देखा है। उनका पीछा भी किया लेकिन वे वहां से भाग निकले।




सड़क की चोरी का मामला जब जनपद पंचायत तक पहुंचा तो CEO तरुण रहंगडाले भी हैरान हो गए। जनपद CEO भी माना है कि सड़क चोरी होने की शिकायत उन तक पहुंची है।

जिले में पहले भी आ चुका है ऐसा मामला




सीधी जिले के मझौली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम मेडरा में सड़क चोरी होने की पहले भी शिकायत थाने और जनपद में की जा चुकी है। जहां बाद में अधिकारियों ने सरपंच के पर कार्रवाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *