भक्तिभावपूर्वक हुआ गुरुपूर्णिमा पर संत रणछोड़दास जी का पूजन

भक्तिभावपूर्वक हुआ गुरुपूर्णिमा पर संत रणछोड़दास जी का पूजन

भारत के कोने कोने से पूजन करने आये शिष्य परिवार

चित्रकूट,परमहंस सन्त श्री रणछोड़दास जी महाराज का श्री रघुवीर मन्दिर परिसर में गुरुपूर्णिमा का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर प्रातः गुरु पादुका पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर से आये गुरुभाई बहनों एवं सदगुरु परिवार के सदस्यों ने शिरकत की। ट्रस्टी डॉ बीके जैन, डॉ इलेश जैन एवं श्रीमती उषा जैन ने शास्त्रोक्त विधि विधान से आचार्यों एवं संतों के सान्निध्य में पूजन एवं अर्चन किया। तदुपरान्त गुरुदेव को विभिन्न भोग-प्रसाद का अन्नकूट लगाया है ।

दोपहर में वृहद साधु भण्डारे का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 2500 से अधिक साधु, सन्त, महन्त, अभ्यर्थी एवं दरिद्रनारायण भक्तों ने प्रसाद प्राप्त किया। सायंकाल में सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर समूचे मन्दिर परिसर को सुंदर फूलों एवं रोशनी से सजाया गया। पाँच दिवसीय चलने वाले जया पार्वती व्रत की बालिकाओं ने भी पूजन कार्यक्रम में उपस्थित होकर गुरुप्रार्थना की।

इस उपलक्ष्य में ट्रस्ट द्वारा नवनिर्मित सदगुरु सदन भवन, सामुदायिक चिकित्सकीय ओपीडी एवं वार्ड का लोकार्पण भी किया गया। जिसमें सदगुरु सदन का पूजन एवं लोकार्पण मुख्य सहयोग दाता दिल्ली से पधारे  भूमेश कुमार गौड़ एवं परिवार के सदस्यों ने किया। तथा सामुदायिक नेत्र चिकित्सकीय ओपीडी एवं सब स्पेशियलिटी का लोकार्पण प्रमख सहयोग दाता धनेशभाई हरियानी, धीरूभाई -दीनाबेन हरियानी परिवार जयपुर द्वारा किया गया।

ट्रस्ट द्वारा दोनों परिवार के सदस्यों का उनके अमूल्य योगदान के लिए विशेष समारोह में मानस मर्मज्ञ परमपूज्य  उमाशंकर जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में सम्मानित किया।

इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ बीके जैन, डॉ इलेश जैन, अधीक्षक डॉ आलोक सेन, डॉ राजपूत, डॉ पूनम आडवाणी, श्रीमती उषा जैन के साथ डॉ राजेश जोशी, डॉ गौतम परमार, डॉ राकेश शाक्या, डॉ प्रज्ञा सेन, डॉ नरेंद्र पाटीदार, डॉ आशीष बजाज सहित गुरुभाई बहन एवं सदगुरु कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *