जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एक्टिंग के गुर सीखेगा छिंदवाड़ा का लाल
छिंदवाड़ा । जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के एंट्रेंस एग्जाम के 17 कार्यक्रमों के परिमाण घोषित किए जा चुके है। अभिनय में G10 पीजी डिप्लोमा की सीमित 20 सीटों में छिंदवाड़ा निवासी अरविंद साहू (एडी) का भी चयन पहली प्रतिक्षा सूची के माध्यम से हुआ है। जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एंट्रेंस एग्जाम में जनरल कोटा से एडी साहू का चयन हुआ है।
ज्ञात हो, देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में शामिल जामिया मिलिया इस्लामिया के एंट्रेंस टेस्ट अपनी उच्च गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। ऐसी उच्च गुणवत्ता वाले प्रवेश परिक्षा में अपना स्थान सुनिश्चित करके एडी साहू ने अपने परिवार और शुभचिंतकों सहित शहर का गौरव बढ़ाया है।
शुरू से ही कुछ अनोखा और अलग करने की चाहत में छिंदवाड़ा के लाल अरविंद साहू (एडी) ने पारंपरिक भारतीय परिधान के लिए मॉडलिग शूट के साथ – साथ भोपाल में रहते हुए कई शॉर्ट फिल्मों का निर्माण किया है, जिनमें से एक फ़िल्म कज़ा एनएचआरसी दिल्ली की प्रतिस्पर्धा में प्रतिभागी थी।
बता दे, जामिया मिल्लिया इस्लामिया में अभिनेता शाहरुख खान, अभिनेत्री मोनी रॉय, फिल्म निर्देशक किरण राव, निर्देशक कबीर खान, अभिनेता हर्ष छाया, निधि विष्ट जैसे मशहूर नाम संस्था के पूर्व छात्र रह चुकें है।