IMG-20240706-WA0026

दूषित पानी पीने से एक ही समुदाय के 18 हुए बीमार

 

नौ महिलाएं आठ पुरुष दो वर्ष का एक बच्चा हुआ बीमार

 

मऊगंज : जिला मऊगंज में ग्राम पंचायत सीतापुर के डूडा दुआरी में करीब 3:00 बजे ग्राम पंचायत सचिव उमेश शुक्ला द्वारा स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को सूचना दी गई की करीब 18 की संख्या में दूषित पानी पीने से उल्टी और दस्त जैसे बीमारी से ग्रसित है वहीं तत्काल अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी तहसीलदार सौरभ मरावी सीएमएचओ सहित पहुंचकर सभी को सिविल स्वास्थ्य विभाग मऊगंज लाया गया जहां उपचार चल रहा है चिकित्सकों द्वारा हालत स्थिर बताई जा रही है बताया गया कि उल्टी दस्त के शिकार हुए मरीजों द्वारा बताया गया कि एक ही हैंडपंप में पानी पीने से सभी बीमार पड़े हैं पूरे मोहल्ले में दूषित पानी पीने से सभी को उल्टी और दस्त आने लगी दूषित पानी पीने से बीमार हुए

संदीप साकेत

अनिल साकेत

रामनिहोर

रामनिरंजन

आरती

अमीकेश

जितेंद्र

लवकेश

वंदना

अर्चना

ओम प्रकाश

किरण

पूजा

आरती

लक्ष्मी

नीरज

नीतू

भारती विश्वकर्मा

सहित दो माह का नवजात बच्चा शिकार हुआ हैं पूरा प्रशासन मुस्तादी के साथ निगरानी में लगा है सभी का उपचार चल रहा है खबर लिखने तक सभी खतरे से बाहर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *