Rewa News : रीवा के विद्यार्थियों के लिए रोजगार के नए अवसर,
Rewa News : प्लेसमेंट ड्राइव में आवेदन करने के लिए 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इसमें आईटीआई के 2022, 2023 और 2024 के विद्यार्थियों को मौका दिया जा रहा है। बीएससी और बीकॉम पास विद्यार्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए रोजगार के नए अवसरों का सृजन किया जा रहा है
रीवा। संभागीय आईटीआई रीवा के विद्यार्थियों के लिए रोजगार के नए अवसरों का सृजन किया जा रहा है। इसके लिए 26 जून को सुबह 10 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में प्राचार्य ने बताया कि रोजगार मेले में वेसमेट इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा आईटीआई व 12वीं पास प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार का अवसर दिया जाएगा।
2022, 2023 और 2024 के विद्यार्थियों को मौका
प्लेसमेंट ड्राइव में आवेदन करने के लिए 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इसमें आईटीआई के 2022, 2023 और 2024 के विद्यार्थियों को मौका दिया जा रहा है। बीएससी और बीकॉम पास विद्यार्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रशिक्षणार्थियों की आयु 18-25 वर्ष होना आवश्यक
कंपनी द्वारा जूनियर एसोसिएट के पद के लिए फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट तथा इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए प्रशिक्षणार्थियों की आयु 18-25 वर्ष होना आवश्यक है। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक दस्तावेज एवं पासपोर्ट साइज की दो फोटो लेकर आना आवश्यक होगा। चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
शिक्षण-प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए साक्षात्कार 26 जून को
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित मानसिक रूप से अविकसित बच्चों के गृह में प्रवेश 18 जून से प्रारंभ हो गया है। इच्छुक अभिभावक दिव्यांग बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु आवेदन 26 जून को दोपहर 12 बजे तक जमा कर सकते हैं। प्रवेश के लिए साक्षात्कार 26 जून को ही दोपहर 12.30 बजे से होगा।
प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 6 से 12 वर्ष के बीच हो
अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 6 से 12 वर्ष के बीच हो, जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा 40 प्रतिशत विकलांगता प्रमाण पत्र, बच्चे को संक्रामक रोग न हो तथा उसे शौच आदि संबंधी आदतें भली-भांति आती हों। आवेदन के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, चाइल्ड समग्र आईडी कार्ड, यूआईडी, परिवार समग्र आईडी, मोबाइल नंंबर, बैंक खाता नंंबर तथा जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना होगा।