रीवा हादसे के बाद जागी मध्य प्रदेश सरकार : अब मशीनों से होगी सीवर टैंक की सफाई ,मंत्री ने दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के रीवा में सीवर टैंक की सफाई के दौरान दो कर्मचारी की मौत हो गई थी. घटना के बाद मध्य प्रदेश सरकार जागी है और अधिकारियों को कई आदेश दिए हैं. दरअसल, रविवार शाम सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय दो सफाई मित्रों की मौत के मामले को नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने गंभीरता से लिया है. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर आयुक्त भरत यादव ने रीवा नगर निगम आयुक्त को कहा कि मृतकों के परिजनों को तत्काल 30-30 लाख रूपये क्षतिपूर्ति राशि दी जाए. यादव ने सभी निकायों को सख्त हिदायत दी है कि ‘‘हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम-2013’’ का पालन कराया जाए