Rewa Jail Superintendent takes 5 to 10 thousand rupees per month in the name of security? Prisoner dies, uproar

सुरक्षा के नाम पर रीवा जेल अधीक्षक लेता हैं 5 से 10 हजार रूपए महीना? कैदी की हुई मौत, हंगामा

विचाराधीन कैदी की तबीयत बिगड़ने से उपचार के दौरान रीवा के संजय गांधी अस्पताल में हुई मौत ,अस्पताल में परिजनों ने मचाया हंगामा पहुंची पुलिस
बिचारा धीन बंदी की तबीयत बिगड़ने से उपचार के दौरान रीवा के संजय गांधी अस्पताल में हुई मौत , अस्पताल में परिजनों ने मचाया हंगामा पहुंची पुलिस

रीवा में विचाराधीन कैदी सुधाकर सिंह पिता जनार्दन सिंह निवासी गढ़ की तबीयत बिगड़ने से उपचार के दौरान मौत हो गई है, मौत के बाद परिजनों ने संजय गांधी अस्पताल में हंगामे की स्थिति निर्मित कर दी हंगामे को देखते हुए मौके पर शहर के समस्त थानों का बल अस्पताल में पहुचकर स्थिति को नियंत्रण में किया है, परिजनों का आरोप है कि जेल में मारपीट की गई जिसकी बजह से बंदी की मौत हुई है।

वही परी परिजनो की मांग है कि जब तक संजय गांधी अस्पताल में जेल अधीक्षक नहीं आते हैं तो मृतक का पोस्टमार्टम नहीं होगा 2023 से 307 एवं अन्य धाराओं ने में बंदी बंद था जिसकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया मगर उपचार के दौरान संजय अस्पताल में मौत हो गई है।

आपको बता दे की बन्दी पिछले 4 महीने से बीमार चल रहा है जिसका उपचार पूर्व में भी संजय गांधी अस्पताल में हो चुका है, जहां जेल में उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी उपचार के लिए फिर से संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई है परिजनों का आरोप है की जेल में उसके साथ मारपीट की जाती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *