MP News: पंचायत सचिवों के लिए खुशखबरी, अनुकंपा नियुक्ति पर मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला
MP Government Big Decision: लोक सभा चुनाव रिजल्ट से पहले एमपी के पंचायत सचिवों को मध्य प्रदेश सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है… जिसकी घोषणा जल्द ही की जा सकती है, इसके बाद एमपी में पंचायत सचिवों के निधन की स्थिति पर अनुकंपा नियुक्ति की राहें आसान हो जाएंगी
MP government Big Decision for Panchayat Secretaries: लोक सभा चुनाव के नतीजों से पहले मध्य प्रदेश सरकार पंचायत सचिवों को जल्द ही नई सौगात दे सकती है। इसके लिए सीएम एक्शन मोड में आ चुके हैं। एमपी की मोहन सरकार पंचायत सचिव की भर्ती और अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े मामले पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। जिसकी मध्य प्रदेश के सीएम ड़ॉ. मोहन यादव जल्द ही ये घोषणा कर सकते हैं।
मोहन सरकार के इस फैसले के बाद पंचायत सचिव के सेवा में रहते निधन होने पर उसके स्वजन को अनुकंपा नियुक्ति के रास्ते खुल जाएंगे। संबंधित जिले में यदि कोई पद खाली नहीं है तो भी अनुकंपा नियुक्ति के लिए उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा।
संशोधन पर बनी सहमति
यही नहीं इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार को बड़ा फैसला ये है कि यदि संबंधित जिले में पद उपलब्ध नहीं भी है तो दूसरे जिले में भी अनुकंपा नौकरी दी जा सकेगी। इसके लिए पंचायत सेवा ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्तें नियम 2011 में संशोधन पर सहमति बन गई है।
संबंधित जिले में खाली नहीं पद, तो दूसरे जिले में मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति
बता दें कि इस संशोधन के बाद यदि संबंधित जिले में कोई पद नहीं है, तो भी दूसरे जिले में अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकेगी। विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध पदों का पूरा विवरण रहेगा। संबंधित व्यक्ति को पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर आवेदन करना होगा। आवेदन पर नियुक्ति के लिए दोनों जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और कलेक्टर सहमति देंगे। फिर प्रस्ताव पंचायतराज संचालनालय को भेजा जाएगा और अनुमति के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्ति आदेश जारी कर सकेंगे।