नौतपा आज से, नौ दिनों तक तपेगी पृथ्वी
रीवा : गर्मी धीरे-धीरे अपना प्रचंड रूप धारण कर रही है। 9 दिन तक तापमान सबसे अधिक होगा और इस अवधि को ज्योतिष शास्त्र में नौतपा कहा जाता है। इस अवधि में सूर्य व पृथ्वी के बीच की दूरी सबसे कम हो जाएगी।
मां शारदा देवीधाम मैहर के वास्तु एवं ज्योतिर्विद पंडित मोहनलाल द्विवेदी ने बताया कि सूर्य 25 मई को सुबह को 07 बजकर 40 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे जो अगले 15 दिनों तक रोहणी नक्षत्र में भ्रमण करेंगे। ग्रहराज सूर्य के रोहणी नक्षत्र के भ्रमण के शुरुआत के नौ दिन को ज्योतिष शास्त्र में नौतपा कहा जाता है और इन्ही नौ दिनों में सूर्य की र सीधी किरने पृथ्वी पर पड़ने से भीषण गर्मी होती है।
पंडित द्विवेदी ने बताया कि ग्रहराज सूर्य के रोहणी नक्षत्र में भ्रमण काल में चावल इत्यादि सभी प्रकार के अनाज अलसी, सरसो, गुड, खांड, सुपारी, रुई, सूत, सन के भाव में तेजी आएगी चौपाई तथा जलचरो में कोई रोग फैलेगा।
पूर्व से अस्त चल रहे देवगुरु बृहस्पति 03 जून को प्रातः 07 बजे पूर्व दिशा में उदित होगे किंतु दैत्यगुरु शुक्राचार्य अभी अस्त ही रहेंगे इसलिए विवाह आदि सुभ कार्यों के लिए मुहूर्त नही प्राप्त हो सकेगे। इस पक्ष में नवमी तिथि का क्षय है जिससे यह पक्ष 14 दिनों का होगा। कृष्ण पक्ष में तिथि का क्षय होना शुभफल कारी माना जाता है। गर्मी अवश्य खूब पड़ेगी। 03 जून के आसपास आंधी पानी के साथ वर्षा होने के योग प्राप्त हो रहे है।
नौतपा में करें सूर्य देव की उपासना
नौतपा के दौरान सूर्यदेव अपनी प्रचंड मुद्रा में होते हैं इसलिए इस वक्त सभी को सूर्य देव की आराधना करनी चाहिए। ऐसा करने से परिवार के सभी लोग इस भीषण गर्मी के दौरान भी स्वस्थ रहते हैं।
सूर्य की पूजा से जुड़े उपाय करने से आपको लाभ होता है और सुख समृद्धि बढ़ती है।
इस दौरान जल, दही, दूध, नारियल पानी और ठंडे पदार्थों का सेवन करना चाहिए और साथ ही इन वस्तुओं का दान भी करना चाहिए।