IMG-20240413-WA0004

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में रीवा जिले की हालत गंभीर: नीलम

 

जो 10 साल से कर रहे थे नेतृत्व उन्हें जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए

 

रीवा। लोकसभा क्षेत्र रीवा की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नीलम अभय मिश्रा भाजपा को आधे हाथों लेते हुए कहां है कि छल प्रपंच की राजनीति ज्यादा दिन सफल नहीं होती है और यही स्थिति रीवा लोकसभा क्षेत्र में भी है जहां लोग अब यह समझ चुके हैं कि उन्हें 10 साल तक छला गया। आज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर कर्चुलियान , रघुनाथगंज, मनगांवा, गंगेव, गढ़ , नईगढ़ी आदि क्षेत्रों में जन संवाद करते हुए श्रीमती मिश्रा ने कहा है कि पिछले 10 साल से जिनको आपने यहां का सांसद बना कर रखा था , उन्होंने यहां के लिए आखिर किया क्या है। यदि इस इलाके को सांसद कोटे से 10 रुपए भी दिलवाये हो तो वह बताएं।

कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा ने इस दौरान जनता से कहा कि इस बार का चुनाव अपने आप में महत्व पूर्ण है। भारतीय जनता पार्टी लोगों को बहकावे में लेकर उनके वोटो का इस्तेमाल कर आज मनमानी करने में जुटी हुई है। देश के शीर्ष में जो स्थिति बनी है वही स्थिति रीवा में है और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है। जिस क्षेत्र में नजर डालिए वहीं पर भ्रष्टाचार की बू आ रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य जगत का यहां पर मजाक उड़ाया जा रहा है। शिक्षा के नाम पर आने वाले बजट का जिस तरह से दुरुपयोग हो रहा है वह किसी से छिपा नहीं है। सांसद के पिछले 10 साल के कार्यकाल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में केवल पीड़ा ही मिली है। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा पूरी तरह से शून्य हो चुकी है, लोगों को जिले के भरोसे रहना पड़ रहा है स्थानीय स्तर पर केवल स्वास्थ्य केदो के बोर्ड गड़े हैं। उन्होंने पूछा कि क्या सांसद की यही भूमिका होनी चाहिए, क्या उन्हें किसी स्तर पर कोई प्रयास नहीं करने चाहिए, लेकिन उन्होंने 10 साल में इस संबंध में न तो जिला प्रशासन से बात की और न ही अपनी सरकार के प्रदेश के मुखिया से। अगर प्रयास करते तो कुछ न कुछ होता अवश्य। लेकिन उनके पास वक्त ही नहीं था वह तो केवल पीछे-पीछे भागने में लगे रहे।

कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा ने कहा है कि वह जिस क्षेत्र में भी पहुंचती है और लोगों से पूछती है कि क्या अपने 10 साल में सांसद को देखा, जनता सिर हिलाती है और कहती है कभी नहीं देखा। इन्होंने कहा कि क्या सांसद को कभी अपने गांव गवई के लोगों से नहीं मिलना चाहिए , उनकी समस्याएं नहीं सुननी चाहिए, लेकिन उनके पास वक्त ही नहीं था। इन्होंने कहा कि एक बार फिर आपके पास वक्त आ गया है जब आप उनसे सवाल पूछ सकते हैं और उनका जवाब भी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनता इस बार पूरी तरह से कांग्रेस के साथ है, जो अभी से दिखाई देने लगा है। इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी , कार्यकर्ता, मंडलम और सेक्टर की प्रभारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

 

यह भ्रम फैलाने में माहिर हैं, इनसे सावधान रहिएगा: अभय

कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी नीलम मिश्रा के समर्थन में गांव गांव पहुंच रहे सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि इस बार का चुनाव लोकतंत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। भाजपा के लोग हर तरह का मायाजाल और भ्रम फैलाने में माहिर हैं। इनसे सावधान रहने की अत्यंत आवश्यकता है। यह इसी दम पर जीतने का प्रयास करते हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि पिछले 10 साल में आपने एक व्यक्ति को दो बार सांसद के रूप में चुना है लेकिन उन्होंने आपके गांव के लिए क्या अपने कोटे से 10 रूपए दिया । अब जब आए तो यह सवाल जरूर कीजिएगा। आपके दुख सुख में आए थे क्या ? क्या उनके वोट मांगना भर ही जिम्मेदारी है।

वही मन गवा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी बबीता साकेत ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा के लोग केवल छल की राजनीति करते हैं लोगों को ठगने का काम करते हैं और लोग समझ नहीं पाते, लेकिन अब आगे ऐसा नहीं होने वाला है। इन्होंने भी कहा कि 10 साल में सांसद ने इस क्षेत्र को क्या दिया है यह बड़ा सवाल है? जनता से इन्होने कहा कि पहले विचार करिए फिर वोट करिए। इन्होंने सभी से अपील की कि इस बार कांग्रेस का हाथ मजबूत कर रीवा में एक बार फिर इतिहास रचे। पूरे कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं मंडलम के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *