1660057365334

पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला व विधायक केपी त्रिपाठी के करीबी मंडल अध्यक्ष! को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता, दुकान में घुसकर की थी मारपीट

 

रीवा। अनुशासन हीनता के खिलाफ भाजपा ने बड़ा कदम उठाया है और एक दिन पूर्व दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा दीनदयाल…

रीवा भाजयुमो का पूर्व मंडल अध्यक्ष अलग-अलग जगहों पर ले जाकर किया दुष्कर्म ,आपत्तिजनक फोटो खींचकर युवती से गैंगरेप

रीवा। अनुशासन हीनता के खिलाफ भाजपा ने बड़ा कदम उठाया है और एक दिन पूर्व दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा दीनदयाल मंडल रीवा को पार्टी से बाहर कर दिया गया है। यह कार्यवाही मंगलवार को भाजयुमो जिला अध्यक्ष विकास मिश्रा द्वारा जिला अध्यक्ष डॉ.अजय सिंह के अनुमति पर की गई है। बता दें कि मारपीट व गुंडागर्दी का वीडियो वॉयरल होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी बड़ी कार्यवाही उक्त व्यक्ति के खिलाफ करेगी और मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। भाजपा द्वारा की गई इस कार्यवाही को चर्चाओं में सही बताया जा रहा है।

क्या है मामला

बता दें कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा दीनदयाल मंडल ऋतुराज चतुर्वेदी व उनके साथियों द्वारा सोमवार को अमाहिया थाना क्षेत्र में द बार्बर शाप में घुसकर मारपीट की गई थी और दुकान में तोडफ़ोड़ की गई थी, घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसका वीडियो वॉयरल शोसल मीडिया में हुआ तो हड़कंप मच गया, तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। शिकायत भी मामले की अमाहिया थाने में दर्ज कराई गई थी।

REWA: पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला का करीबी भाजपा नेता की गुंडागर्दी! अपने साथियो के साथ ‘द बार्बर शॉप’ में की तोड़फोड़, देखिए वीडियो

जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुुरु की थी। बताया गया कि घटना को अंजाम देने के बाद उक्त युवक व उसके साथी फरार हो गए और पुलिस के हाथ अब तक नहीं लगे हैं। इस सब मामले को लेकर भाजपा ने उक्त उक्त युवक को भाजपा पार्टी के प्राथमिक सदस्यता सहित सभी दायित्वो से निष्कासित कर दिया गया है।

अरोपी इनका करीबी

मीडिया रिपोर्ट्स में आरोपी को पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला व विधायक केपी त्रिपाठी का करीबी बताया जा रहा है। चर्चा है कि उक्त युवक अपने आप को इनका करीबी बताकर ही लोगो के बीच में धौंस जमाता था। वहीं युवक के अपराधिक प्रवृत्ति के होने की भी चर्चा हो रही है, पूर्व में भी मारपीट जैसे मामलो सहित कई संगीन अपराध के आरोप युवक पर लग चुके हैं ऐसा कहा जा रहा है।हालांकि उक्त पार्टी से बाहर किए गया यह नेता किसका करीबी है किसका नहीं यह तो जिनके नाम पर करीबी होने की चर्चा है वह जानते होंगे या फिर उक्त युवक लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स व चर्चाओं में पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला व विधायक केपी त्रिपाठी का करीबी ही बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *