नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा : रीवा ,सतना ,भोपाल,जबलपुर ,सागर ,दतिया ,उज्जैन ,मंदसौर सहित 66 अनफिट सरकारी नर्सिंग कॉलेज !
ये सरकारी नर्सिंग कॉलेज अनफिट ,मप्र में नर्सिंग फर्जीवाड़े में भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज और एनएससीबी मेडिकल कॉलेज जबलपुर सहित 139 कॉलेज सीबीआई जांच की रिपोर्ट में अनफिट पाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 308 नर्सिंग कॉलेज में से 169 फिट और 66 अनफिट है। इनमें जीएमसी समेत 10 सरकारी हैं। 73 कॉलेज मानक पूरा नहीं कर रहे।
भोपाल : अनफिट कॉलेजों पर कार्रवाई करने के बजाय राज्य सरकार ने नर्सिंग कॉलेज को मान्यता देने के नियम बदल दिए। इन कॉलेजों में फर्जीवाड़े की फाइनल जांच रिपोर्ट सीबीआई ने हाई कोर्ट की थी। इसमें जबलपुर बेंच को सौंपी। कहा गया था कि अधिकांश कॉलेज मानक अनुसार नहीं है। इनमें विभिन्न तरह की खामियां है। रिपोर्ट तीन कैटेगरी सृटेबल, डिफिशिएंट और अनसृटेबल के आधार पर है। इसे खुद हाई कोर्ट ने सार्वजनिक किया। अब सरकार ने नियम बदल दिए हैं।
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने नवदंपत्तियों को वैवाहिक जीवन की दी शुभकामनाएँ
इसके अनुसार, 2024 से नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए 23000 वर्गफीट की जगह सिर्फ 8000 वर्गफीट जमीन पर बनी बिल्डिंग की जरूरत होगी। इस मामले को लेकर सरकार ने ये नियम नर्सिंग पाठ्यक्रमों को रेगुलेट करने वाली अपेक्स संस्था इंडियन नर्सिंग काउंसिल के प्रावधानों के विपरीत बनाए हैं। नतीजतन सीबीआई जांच में जो कॉलेज गड़बड़ पाए गए हैं, वे नए सिरे से मान्यता पाने के लिए पात्र हो जाएंगे। इसलिए नए नियमों का विरोध भी शुरू हो गया है।
MP News: छिंदवाड़ा में केंद्र अध्यक्ष को धमकाते नजर आए BJP नेता
याचिकाकर्ता लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने नियमों को हाई कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। के एनएसयूआई के मेडिकल विंग प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने बताया कि मप्र इकलौता राज्य बन है,
ये सरकारी नर्सिंग कॉलेज अनफिट
गवर्नमेंट स्कूल ऑफ नर्सिंग, हमीदिया
नर्सिंग कॉलेज रीवा
भोपाल नर्सिंग कॉलेज बीएमएचआरसी
नर्सिंग कॉलेज अनूपपुर
नर्सिंग कॉलेज जेएएच हॉस्पिटल
जीएनएम स्कूल सतना
एनएससीबी मेडिकल कॉलेज जबलपुर
Shahdol News : गोली लगने से घायल व्यक्ति से मिले मंत्री दिलीप जायसवाल
नर्सिंग कॉलेज बीएमसी सागर
स्कूल ऑफ नर्सिंग हॉस्पिटल दतिया
नर्सिंग कॉलेज मंदसौर
इन सरकारी नर्सिंग कॉलेज की गड़बड़ी
रानी दुर्गावती नर्सिंग कॉलेज, जबलपुर
सरकारी नर्सिंग कॉलेज उज्जैन
जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर देवास
जीएमएम स्कूल, झाबुआ
Rewa : सहायक कलेक्टर सोनाली देव IAS एकेडमी के प्रोजेक्ट वर्क के लिए चयनित