अवैध नशीली कफ सिरप विक्री करने वाली महिला के विरुद्ध थाना सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही
Rewa: Police Station Civil Line Police took action against a woman selling illegal narcotic cough syrup
Rewa पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा अनिल सोनकर के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक सच्चिदानन्द प्रसाद के मार्गदर्शन में निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा व उनकी टीम द्वारा कबाड़ी मोहल्ला मे दिनांक 06.08.22 को रेड कार्यवाही करते हुए आरोपिया रानी सिंह पति नंदलाल लोनिया उम्र 50 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला रीवा के द्वारा अवैध नशीली कफ सिरफ बिक्री करते हुए पाए जाने पर आरोपिया के कब्जे से 84 शीशी अवैध नशीली कफ सिरफ जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही करते हुए आरोपिया को गिरफ्तार कर जेल भेज गया
पंजीबद्ध अपराध – 388/22 धारा 8,21 , 22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 ड्रग कंट्रोल अधिनियम नाम पता आरोपिया रानी सिंह पति नंदलाल लोनिया उम्र 50 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला थाना सिविल लाईन रीवा जप्त मादक पदार्थ – 84 शीशी ONREX नशीली कफ सीरफ कुल कीमती 12,600 / – रुपये
महत्वपूर्ण भूमिका
निरी . हितेंद्रनाथ शर्मा , उप निरी दीपक तिवारी , प्र . आर . 726 तौसीफ खान , प्र.आर , 576 के.पी सिहं , आर . 659 शिमूर्ति मिश्रा म . आर . 1037 ज्योति ठकराल शासकीय वाहन एवं चालक आर . 249 मनोज बागरी एवं थाना सिविल लाइन स्टाफ रहा।