FB_IMG_1705154277524

जनजातीय बाहुल्य संभाग शहडोल का किया जाएगा समग्र विकास – मुख्यमंत्री

शहडोल में प्रारंभ होगा नया महाविद्यालय, प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग होगी प्रारंभ

आहार अनुदान योजना अंतर्गत 14 जिलो के 1 लाख 94 हजार विशेष पिछडी जन जाति की महिलाओं के खाते में सिंगल क्लिक से 29 करोड 11 लाख रूपयों का किया अंतरण

जनजातीय बाहुल्य संभाग शहडोल का समग्र विकास किया जाएगा। जन जातीय वर्ग की महिलाओं में अपने शौर्य और पराक्रम से देष की रक्षा की है। रानी दुर्गावती उनमें से एक है। उन्ही की याद में प्रदेष के 89 जन जातीय विकासखण्डों में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग प्रारंभ करने की घोषणा की ।

इसी तरह जन जातीय समाज व्दारा उत्पादित मोटे अनाज की खरीदी सरकार व्दारा करने पर प्रति क्विटल एक हजार का बोनस देने की घोषणा प्रदेष के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने शहडोल संभाग मुख्यालय में आयोजित आभार यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की । मुख्यमंत्री ने कहा कि देष के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जन जातीय समाज के लिए ऐहतिहासिक कार्य किए है ।

उनके कार्याे से पूरी दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढी है। केंद्र और प्रदेष सरकार मिलकर प्रदेश सरकार के एक एक संकल्प को पूरा करेगी । जन जातीय क्षेत्रों में औद्योगिक विकास करके रोजगार के नये अवसर पैदा किए जायेगे। शहडोल संभाग में सुपर फूड सहजन के खेती को बढावा दिया जाएगा ।

मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री विजय शाह, मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं कुटीर एवं ग्रामेाद्योग मंत्री श्री दिलीप जायसवाल, सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, अध्यक्ष मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण श्री रामलाल रौतेल, अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, विधायक श्री जयसिंह मरावी, सुश्री मीना सिंह, मनीषा सिंह, श्री शिव नारायण सिंह श्री शरद कोल, कमिष्नर श्री गोपालचंद्र डाड, एडीजीपी श्री डीसी सागर, डीआईजी सुश्री सविता सोहने, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

मुख्यमंत्री डां. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देष के 142 करोड लोगों को अपना परिवार मानते है। वे जाति पाति से दूर रहकर कर्म को सर्वाेच्च स्थान देते है। उन्हें जीवन एवं गरीब लोगों के कष्ट का अनुभव है और उसी को ध्यान मे रखकर योजनाएं बनाते है तथा संचालन कराते है। कोरोना काल में देष के नागरिकों की रक्षा के साथ ही विदेषों में पढने वाले भारतीय विद्यार्थियों को भी सकुषल अपने घर पहुंचाने का कार्य किया था। आपने कहा कि मप्र का गौरवषाली इतिहास रहा है । यहां राम और कृष्ण ने षिक्षा प्राप्त की तथा बहुत सा समय बिताया है। भगवान कृष्ण ने उज्जैन में संदीपनी आश्रम मे रहकर 64 कलाओं, 14 विद्याओं और वेदों का ज्ञान प्राप्त किया।

इसी तरह शहडोल का अतीत भी गौरवषाली रहा है। विराट धरती पर पांडवों ने अज्ञातवास पूरा किया है । नई षिक्षा नीति मंें विद्यार्थी के संर्वागीण विकास के साथ ही संस्कृति तथा इतिहास एवं रोजगारपयोगी षिक्षा को समाहित किया है । नई षिक्षा नीति को लागू करने वाला मप्र देष का पहला राज्य बना था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने संभागीय मुख्यालय शहडोल में नये महाविद्यालय प्रारंभ करने की घोषणा की । आपने कहा कि प्रदेष सरकार संकल्प पत्र के हर बिंदुओ को पूरा करेगी । इस अवसर पर उन्होंने आभार यात्रा के दौरान शहडोल संभागवासियों व्दारा किए गए गर्मजोषी से स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेष शासन के जन जातीय मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देषानुसार प्रदेष केे सभी 89 आदिवासी विकासखण्डों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु रानी दुर्गावती कोचिंग कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी। कार्यक्रम में जयसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनीषा ंिसंह ने उपस्थित अतिथियों तथा मुख्यमंत्री जी का स्वागत भाषण से स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *