Congress List : गुढ़ मऊगंज,त्योंथर,मनगंवा,सीधी के चुरहट,सिहावल,सतना, चित्रकूट से कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी
रीवा जिले के गुढ़ से कपिध्वज सिंह, मऊगंज से सुखेंद्र सिंह बन्ना, त्योंथर से रमा शंकर सिंह पटेल, मनगंवा से बबिता साकेत, सीधी के चुरहट से अजय सिंह राहुल, सिहावल से कमलेश्वर पटेल, सतना के चित्रकूट से नीलांशु, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू, कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची हुई जारी।
144 सीटों पर हुई घोषणा,, रीवा, सेमरिया, सिरमौर, देवतालाब अगले सूची में हो सकती है घोषित।
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलांगना विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह राघोगढ़ से ही चुनावी मैदान में होंगे