रीवा पुलिस का रेस्टोरेंट में छापा हुक्का जप्त
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर चाकघाट पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हाईवे पर संचालित रेस्टोरेंट पर छापा मार कर कार्रवाई की है| इस कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से हुक्का बार संचालित किया जा रहा था| पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हुक्का बरामद करके संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है|
क्या कहा पुलिस ने
इस पूरे मामले को लेकर के चाकघाट पुलिस थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह और उदित मिश्रा के निर्देश पर चाकघाट स्थित नेशनल हाईवे के किनारे संचालित रेस्टोरेंट बीती रात छापा मार कर कार्रवाई की गई है| थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से हमें सूचना मिली थी कि रेस्टोरेंट में अनैतिक रूप से हुक्का बार संचालित किया जा रहा है |पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कुछ युवकों द्वारा हुक्का का उपयोग किया जा रहा था|
Rewa News: इससे बड़ी बदनसीबी कुछ नहीं! 1 दिन पहले जन्मे बच्चे से मिलने जा रहे आर्मी जवान की मौत
पुलिस ने की कार्रवाई
चाकघाट पुलिस के छापे मार कार्रवाई के दौरान कुछ युवकों द्वारा हुक्का का उपयोग किया जा रहा था| इस पूरे मामले पर पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालित करने वाले रजत गुप्ता निवासी चाकघाट के खिलाफ तंबाकू अधिनियम की धारा 2003, 4, 6 और 7 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |इस पूरे मामले में हुक्का सहित और तंबाकू के फ्लेवर भी जब तक किए गए हैं|
MP News: नीमच के आमिर ने अमर शर्मा बनकर उज्जैन की युवती से किया दुष्कर्म
यूपी के युवकों का लगता था जमावड़ा
नेशनल हाईवे में संचालित रेस्टोरेंट में युवाओं द्वारा हुक्का का उपयोग किया जाता था| जिसके चलते मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के युवा भी इस रेस्टोरेंट में आते थे पुलिस के कार्रवाई के दौरान पता चला कि रेस्टोरेंट में हुक्का का संचालन किया जाता है |पुलिस ने पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार किया है |और आगे की करवाई की जा रही है|