क्योंटी वॉटर फॉल में नहाने गए 4 युवक,1 की बहने से मौत ,पढ़िए पूरी ख़बर

4 youths went to bathe in Kyunti Water Falls, 1 died due to flowing, read full news

रीवा. उत्तरप्रदेश से क्योंटी वॉटर फॉल पर पिकनिक मनाने आए एक युवक की मौत पानी में बहने के कारण हो गई, बताया जा रहा है कि यहां एक साथ चार दोस्त आए थे, लेकिन उनमें से एक गहरे पानी में चला गया, जहां वह अचानक डूब गया, इस बात की जानकारी जब बाकी दोस्तों ने पुलिस को दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू स्टार्ट कर दिया, लेकिन देर शाम तक कोई पता नहीं चला, इसके बाद शव को ढूंढने का काम फिर से शुक्रवार सुबह शुरू किया गया, काफी मश्क्कत के बाद शव मिला है।




नहाते समय एक युवक तेज बहाव में बह गया। यूपी से पिकनिक मनाने आए युवक आये थे और नहाते समय यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लापता युवक की तलाश में जुट गई लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है।




घटना लालगांव चौकी अंतर्गत क्योटी जलप्रपात की है। यूपी के प्रयागराज जिले के मेजा से चार युवक पिकनिक मनाने के लिए क्योटी जलप्रपात में आए हुए थे। शाम करीब 5.00 बजे चारों लोग जलप्रपात के समीप नदी में नहा रहे थे। उसी दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वह पानी का तेज बहाव में बह कर गहरे जलप्रपात में समा गया। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जलप्रपात के अथाह जल में ढूंढने का प्रयास किया लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। अंधेरा होने की वजह से पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया।




शु₹वार की सुबह पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ पुन: मौके पर पहुंचे जिसके बाद पुणे सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। युवक की पहचान आकाश सोनी निवासी मेजा जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को भी घटना की सूचना भिजवाई है जो क्योंटी पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *