बड़वानी के एसपी दीपक कुमार शुक्ला विदिशा के अब नए एसपी होंगे (Deepak Kumar Shukla became the new SP of Vidisha),वे साल 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वहीं विदिशा एसपी मोनिका शुक्ला का प्रमोशन उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल ग्रामीण के पद पर हुआ है। इस कारण उन्हें भोपाल स्थानांतरित किए जाने के आदेश पुलिस मुख्यालय से जारी किए गए हैं।




SP तरुण नायक का भोपाल तबादला:सागर के नए एसपी होंगे अभिषेक तिवारी, वीरता पदक से हो चुके हैं सम्मानित



नए एसपी शुक्ला बड़वानी से पहले 2020 में मंडला के एसपी रह चुके हैं । इससे पहले वे एसपी जबलपुर, 13वीं बटालियन ग्वालियर में कमांडेंट तथा 8वीं बटालियन छिंदवाड़ा कमांडेंट के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। एसपी शुक्ला ने बताया कि वे विदिशा कब आएंगे, इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

Rewa के नए SP बनाए गए विवेक सिंह (IPS) 



इसका प्रमुख कारण यह है कि आगामी कुछ दिनों में राम नवमी का पर्व है। इस कारण कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए नए स्थान पर पहुंचकर ज्वाइन करेंगे। उनका कहना था कि लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *