करीब 200 लोगों ने चौकी पर बोला हमला, 17 बंदूकें और कारतूस लूटे

 

बुरहानपुर. बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र में नावरा वन रेंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली वन विभाग की बाकड़ी चौकी पर बीती रात बदमाशों ने हमला बोल दिया। 200 से करीब की संख्या में बदमाश वन चौकी पर पहुंचे और जमकर उत्पात मचाते हुए चौकी के चौकीदार को पीटा और तोड़फोड़ की।

 

बदमाश चौकी से 17 बंदूकें व कारतूस सहित अन्य उपकरण भी लूट कर ले गए हैं। अतिक्रमणकारी बदमाशों के वन चौकी पर हमला करने की खबर लगते ही जिले में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और बीएसएफ के 800 जवान तैनात कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

 

वन चौकी पर हमला, बंदूकें-कारतूस लूटे नावरा वन रेंज के जंगल में बनी वन विभाग की बाकड़ी चौकी में बदमाशों ने सोमवार रात जमकर उत्पाद मचाया। वन चौकी में कार्रवाई के लिए जमा की गई बंदूके सहित कारतूस लूटकर ले गए। वन चौकी में तैनात कर्मचारियों को बदमाशों की भीड़ देखकर भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।

 

दरअसल नावरा रेंज के जंगल में लंबे समय से अंधाधुंध कटाई चल रही है। अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई कर जंगल से भगाने के लिए पुलिस एवं वन विभाग ने टीम ने संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाई थी। जिसके लिए बाकड़ी वन चौकी में बंदूके, कारतूस सहित अन्य सुरक्षा उपकरण जमा किए जा रहे थे। जिसकी जानकारी अतिक्रमणकारियों को लगते ही उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई से ही पहले सोमवार देर रात 200 से अधिक की संख्या में वन चौकी पर हमला बोल दिया। चौकी में रखे सामान की तोडफोड़ की और हथियार लूटकर ले गए।

 

बड़ा एक्शन लेने की तैयारी नावरा रेंज में जंगलराज को पूरी तरह खत्म करने की तैयारी चल रही है। जंगल में घुसकर बैठे 200 से ज्यादा अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के साथ अतिक्रमण को मुक्त कराने जल्द बड़ा अभियान होगा। इसकी तैयारी के लिए बीएसएफ, पुलिस और वन विभाग का 800 से ज्यादा का बल बुलाया गया है। घाघरला में निगरानी सेंटर बनेगा। यहां सबसे ज्यादा अतिक्रमण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *