बाइक चोरों की मंडली पकड़ाई:रीवा में चोरी की 3 बाइकों के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार, एक बाइक को खोजते समय दो अतिरिक्त मिली
रीवा शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरों की मंडली पकड़ी है। सूत्रों की मानें तो चार दिन पहले फरियादी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा था। शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने मुखबिर की मदद से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दावा है कि एक बाइक को खोजते समय दो अतिरिक्त बाइकें पुलिस को मिली है। ऐसे में तीनों बाइकों को जब्त कर थाने में खड़ा कराया है। वहीं दूसरी तरफ चोरों को कोर्ट में पेश किया गया है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि 26 सितंबर को पीड़ित बाइक चोरी की फरियाद लेकर आया। कहा कि उसकी बाइक क्रमांक MP 17 MT 1490 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। रिपोर्ट के बाद अपराध क्रमांक 848/22 आईपीसी की धारा 379 कायम कर विवेचना में लिया। साथ ही संदेही चोरों को बुलाकर पूछताछ की।
तभी पता चला कि जयंत चिकवा पुत्र भारत चिकवा (18) निवासी चिकान टोला अपने साथी के साथ एक काली रंग की बाइक में घूमता दिखा है। इसके बाद पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी। वहीं साथी सोनू उर्फ तनवीर अंसारी पुत्र पप्पू उर्फ रफीक अंसारी (20) निवासी चिकान टोला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
रीवा से बाइक चोरी करने कटनी जाता था युवक दो दर्जन से अधिक बाइक जप्त
पुलिस ने मांगी एक बाइक, बदमाशों ने दी तीन
दोनों बदमाशों ने चोरी की वारदात को स्वीकार करते हुए बाइक क्रमांक MP 17 MT 1490 बरामद कराई। फिर पुलिस ने अन्य चोरियों के बारे में कड़ाई दिखाई। जिसके बाद दोनों चोरों की निशानदेही पर बाइक क्रमांक MP 17 MG 1858 और स्कूटी क्रमांक MP 17 SA 2085 अलग-अलग स्थानों से जब्त की है। बदमाशों ने कहा कि माह की शुरुआत में दो बाइकें चुराई है।