रेलवे स्टेशन में लगेंगे 16 वॉटर कूलर
रीवा : रेलवे स्टेशन के हो रहे विकास और यात्री सुविधा बढ़ाने की कवायद के बीच यहां वॉटर कूलर की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। प्लेटफॉर्म क्रमांक चार और पांच के निर्माण के बाद यहां 16 वॉटर कूलर लगाये जायेंगे। जिससे गर्मी के दिनों में यात्रियों को ठण्डे पानी के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा। बताया गया है कि रेलवे स्टेशन में अभी दो की संख्या में वॉटर कूलर लगे हैं। जिससे ट्रेन से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को ठण्डे पानी के लिये वॉटर कूलर तक पहुंचना आसान नहीं होता। लेकिन 16 वॉटर कूलर लग जाने के बाद सभी रीवा यात्री रेलवे स्टेशन में वॉटर कूलर से ठण्डा पानी ले सकेंगे।
प्लेटफॉर्म क्रमांक दो- तीन में 6 और प्लेटफॉर्म क्रमांक चार-पांच में 6 वॉटर कूलर लगाये
जबकि प्लेटफॉर्म क्रमांक एक में चार की संख्या में वॉटर कूलर होंगे। इस समय रेलवे स्टेशन मैं प्लेटफॉर्म क्रमांक तीन, चार और पांच का निर्माण चल रहा है। जुलाई माह में इन तीनों प्लेटफॉर्म को ट्रेनों को लेने तैयार कर लिया जायेगा। इसके बाद रीवा आने वाली यात्री ट्रेनें इन तीनों प्लेटफॉर्म में भी आ सकेंगी। बताया गया है कि प्लेटफॉर्म का निर्माण पूरा हो जाने के साथ ही यहां नये वॉटर कूलर लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा। इसके पहले सभी प्लेटफॉर्म में पानी की पाईप लाईन के अलावा बिजली के कनेक्शन भी दिये जायेंगे।